ETV Bharat / state

'बजरिया में मार हो जाला' पर आस्था सिंह ने लूटी महफिल, 2023 में नेहा का पहला धमाकेदार सॉन्ग रिलीज

author img

By

Published : Jan 2, 2023, 2:37 PM IST

भोजपुरी सिनेमा जगत में एक ही नाम की धूम मची हुई है, जो दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रहता है. वो नाम कोई और नहीं बल्कि सुपरसिंगर नेहा राज का है, जिनकी आवाज के दीवाने आज पूरे देश में हैं. जिनके गाए हुए सभी गाने यूट्यूब पर छाए रहते हैं. साल 2023 का इनका पहला भोजपुरी लोकगीत भोजपुरी सिंगर नवरत्न पांडेय के साथ रिलीज हुआ है जिसके बोल हैं 'बजरिया में मार हो जाला'(Bhojpuri song Bajariya Me Mar Ho Jala) .

गाना बजरिया में मार हो जाला
गाना बजरिया में मार हो जाला

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से जारी नेहा का नया सॉन्ग 'बजरिया में मार हो जाला' (Bhojpuri song 2023) में नवरत्न ने अभिनेत्री आस्था सिंह (actress aastha singh) के साथ परफॉर्म किया है, जो एक दम कमाल धमाल नजर आ रहा है. गाने में नवरत्न पांडेय और आस्था सिंह की जोड़ी दर्शकों बेहद ही पसंद आ रही है. गाने में आस्था की कातिलाना अदाएं दर्शकों के दिलों पर छुरियां चला रही है. गाना रिलीज होने के साथ ही काफी वायरल हो गया है और रिलीज के चंद घंटे के अंदर ही 15,000 से अधिक लोग इसे देख चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः वंनु डिग्रेट का सॉन्ग 'दिल के भीतरिया' मचा रहा धमाल, सिंगर नेहा राज के गाने पर जमकर लगाए ठुमके


आस्था ने लगाए गजब के ठुमकेः गाने में नवरत्न पांडेय कहते है कि साटेलु बिंदिया निलाज हो... जन मन कजरा की धार हो...जब तोहरे को टेंशन हजार हो चला..., इस पर आस्था सिंह का जवाब कुछ ऐसा आता है 'ए राजा जब हम कनखी दबाई ले... जहां के बजरिया में मार हो जाला...' गाने में आस्था के डांस मूव्स एक दम हटके है, जहां नवरत्न अपनी गायिकी से सभी को अपना दीवाना बना रहे हैं, वहीं नेहा राज की आवाज पर आस्था ने गजब के ठुमके लगाए हैं.

वीडियो सॉन्ग के निर्माता रत्नाकर कुमार हैंः वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से प्रस्तुत 'बजरिया में मार हो जाला' को नवरत्न पांडेय और नेहा राज ने गाया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इसके लिरिक्स अर्जुन शर्मा ने लिखे हैं, वहीं इसका म्यूजिक अभिषेक तिवारी ने दिया है. गाने का निर्देशन आर्यन देव का है और एडिट डीआई रोहित ने किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.