ETV Bharat / state

Bihar Politics: लोकसभा चुनाव में BJP को सता रहा हार का डर, इसलिए अमित शाह कर रहे हैं बिहार का दौराः राजद

author img

By

Published : Feb 19, 2023, 3:46 PM IST

लोकसभा 2024 के लिए अभी लगभग एक साल का समय है, लेकिन सभी राजनीतिक दल इसकी तैयारी में जुट गये हैं. एनडीए से नीतीश कुमार के अलग होने के बाद बिहार में भाजपा के लिए चुनौती बढ़ गयी है. भाजपा ने बिहार में 36 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. चुनाव अभियान की कमान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संभाल रखी है. सीमांचल के सफल दौरे के बाद अमित शाह एक और दौरे (Amit Shah Bihar visit) पर बिहार आ रहे हैं. इस पर राजद ने तंज कसा है. पढ़िये विस्तार से.

मृत्युंजय तिवारी
मृत्युंजय तिवारी

पटना: बिहार में महागठबंधन की एकता को लेकर रस्साकशी जारी है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में झंडा गाड़ने के लिए महागठबंधन और भाजपा जोर आजमाइश कर रही है. दोनों गठबंधन के लोग अपनी ताकत बढ़ाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री लगातार बिहार (Amit Shah Bihar visit)आ रहे हैं. महागठबंधन सरकार बनने के बाद अमित शाह का तीसरा और छह महीने में दूसरा दौरा है. अमित शाह के दौरे को लेकर राजद ने हमला बोला है.

इसे भी पढ़ेंः BJP Mission 2024: बिहार बना बैटलग्राउंड, महागठबंधन के किले को ध्वस्त करने के लिए शाह का एक्शन प्लान

जनता बहकावे में आने वाली नहीं: राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि बिहार कोई भी आ सकता है. उन्होंने कहा कि अमित शाह लगातार बिहार आ रहे हैं, इससे महागठबंधन की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मृत्युंजय तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि अमित शाह बिहार आ रहे हैं तो यहां के विकास मॉडल को देखें. उन्होंने कहा कि अमित शाह लगातार बिहार दौरे पर आ रहे हैं इसका मतलब यह है कि उन्हें हार का डर सता रहा है और उस चलते गृह मंत्री लगातार बिहार आ रहे हैं. लेकिन इस बार जनता बहकावे में आने वाली नहीं है.

बीजेपी को सता रहा हार का डरः राजद प्रवक्ता ने कहा कि 9 अगस्त 2022 को जिस तरह से सत्ता परिवर्तन हुआ, वो दिन सपने में भी बीजेपी को आता होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी को 2024 में हार का डर सता रहा है. इसलिए अमित शाह लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. बता दें कि नीतीश कुमार के एनडीए से अलग होने के बाद अमित शाह ने सीमांचल में अपना पहला बिहार दौरा किया था. इसके बाद जेपी जयंती के मौके पर सिताब दियारा आए थे. अब एक बार फिर 25 फरवरी को अमित शाह स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती पर राजधानी पटना में कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: '100 सीटों पर सिमट जाएगी बीजेपी', नीतीश के दावे पर BJP का पलटवार- JDU का खात्मा तय

"अमित शाह लगातार बिहार आ रहे हैं, इससे महागठबंधन की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. अमित शाह बिहार आ रहे हैं तो यहां के विकास मॉडल को देखें. 9 अगस्त 2022 को जिस तरह से सत्ता परिवर्तन हुआ, वो दिन सपने में भी बीजेपी को आता होगा. बीजेपी को 2024 में हार का डर सता रहा है, इसलिए अमित शाह लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं"- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.