ETV Bharat / state

BJP विधायक ने बढ़ाई JDU मंत्री की मुश्किलें, सदन में संजय सरावगी ने उठाया भ्रष्टाचार का मामला

author img

By

Published : Dec 1, 2021, 1:20 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 1:59 PM IST

बीजेपी विधायक संजय सरावगी
बीजेपी विधायक संजय सरावगी

शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विधानसभा में विधायक संजय सरावगी (MLA Sanjay Saraogi) ने ग्रामीण कार्य विभाग से संबंधित भ्रष्टाचार का मामला उठाया. जिस पर विपक्षी दलों ने भी इस मामले को मामले सरकार को घेरने की कोशिश की.

पटनाः बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन (Bihar Legislature Winter Session) सदन की कार्यवाही जारी है. जहां बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता की गाड़ी और घर से 67 लाख रुपये मिलने के बाद भी अभियंता को निलंबित नहीं किये जाने का मामला उठाया. इस पर जदयू नेता और ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज (Rural Affairs Minister Jayant Raj) ने सदन को बताया कि विभागीय जांच चल रही है. रिपोर्ट मिलने के बाद कड़ी कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ेंः ADJ अविनाश कुमार से मारपीट मामला: पुलिस के रवैये से HC नाराज, CID को सौंपा जांच का जिम्मा

मंत्री जयंत राज को बीच में टोकते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि निलंबित कर सदन को सूचना दीजिए. अब मंत्री को कुछ बोलते नहीं बन रहा था. मंत्री जांच की बात कह रहे थे. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जब राशि मिली है तो कार्रवाई होनी चाहिये.

इस बीच बीजेपी सदस्य ने सदन की कमिटी बनाकर जांच कराने का आग्रह किया. विधानसभा अध्यक्ष ने आग्रह को स्वीकार कर लिया और कहा कि सदन की कमिटी जांच करेगी. इस पर सदन में विपक्षी सदस्य सरकार की हो रही किरकिरी पर तंज कसते दिखे और इस मामले में विपक्षी सदस्य ने भी कमेटी बनाने की मांग की.

शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही

बता दें कि आज बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में विपक्षी विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया. वामदल और कांग्रेस के विधायकों ने विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा. और हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

वहीं, सदन के अंदर भी विपक्षी सदस्यों ने विधानसभा के वेल में पहुंचकर हंगामा किया. विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर नारेबाजी की गई. विपक्षी सदस्यों ने राज्यपाल को भी हटाने की मांग की. उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष के आग्रह पर विपक्षी सदस्य अपनी सीट पर गए.

इसे भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन: सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, सत्तापक्ष भी आक्रामक


ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Dec 1, 2021, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.