ETV Bharat / state

हेलीकॉप्टर लेकर विधानसभा पहुंचे RJD विधायक मुकेश रोशन, बोले- '..ये सदन में खोजेगा शराब'

author img

By

Published : Feb 25, 2022, 11:43 AM IST

Updated : Feb 25, 2022, 11:58 AM IST

g
g

बिहार विधानसभा में बजट सत्र 2022 (Bihar Budget 2022) का आज पहला दिन है. जहां आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन डबल इंजन का हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचे हैं. उनका कहना है कि यह हेलीकॉप्टर विधानसभा में शराब खोजेगा. पढ़ें पूरी खबर..

पटनाः बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Bihar Assembly Budget Session)आज से शुरू हो गया है. सत्र के पहले दिन विधानसभा परिसर में काफी गहमागहमी है. आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन (Mla Mukesh Roshan Reached With Helicopter Toy In Assembly) विधानसभा में डबल इंजन का हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचे. वैसे तो ये हेलीकॉप्टर खिलौना है, लेकिन आरजेडी विधायक का दावा है कि यह हेलीकॉप्टर विधानसभा में शराब खोजेगा.

ये भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक, बजट सत्र को लेकर चर्चा

दरअसल नीतीश सरकार ने शराब खोजने के लिए हेलीकॉप्टर मंगाया है और उसी पर तंज कसते हुए आरजेडी विधायक का कहना है कि बिहार में एक तरफ बेरोजगारी है उस पर सरकार का ध्यान नहीं है, लेकिन फालतू चीजों पर सरकार राशि खर्च करने में लगी है. उन्होंने कहा कि जहां से नीतीश सरकार ने हेलीकॉप्टर मंगाई है, मेरा हेलीकॉप्टर भी वहीं से आया है.

ये भी पढ़ें: Bihar Budget 2022: बैठक के बाद बोले विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा- ऐतिहासिक होगा बजट सत्र

बता दें कि बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही अलग-अलग शुरू होगी. विधान परिषद के कार्यकारी सभापति के प्रारंभिक संबोधन के बाद राज्यपाल के अभिभाषण की प्रति सदन में रखी जाएगी, विधान परिषद के दूसरे सत्र के लिए अध्ययन सदस्यों की तालिका की घोषणा होगी. बिहार विधान परिषद का यह 200वां सत्र है, जिसमें आज वित्तीय वर्ष 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा. बजट सत्र 31 मार्च तक चलेगा.

वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट 28 फरवरी को पेश होगा. बजट पेश होने के बाद राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद विवाद शुरू होगा. 2 मार्च को तीसरी बैठक के दिन विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद के बाद सरकार अपना उत्तर देगी. 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्यय पर सामान्य विमर्श होगा. 3 मार्च को ही 2021-22 का तृतीय अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated :Feb 25, 2022, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.