Bihar Assembly Budget Session: वित्त मंत्री ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, सदन सोमवार तक के लिए स्थगित

author img

By

Published : Feb 25, 2022, 8:55 AM IST

Updated : Feb 25, 2022, 2:27 PM IST

bihar assembly

बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Bihar Budget 2022) आज से शुरू हो गया. यह सत्र 31 मार्च तक चलेगा. राज्यपाल फागू चौहान विधानसभा और विधान परिषद को संयुक्त रूप से संबोधित किया. इसके बाद उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया. बजट सत्र में कुल 22 बैठकें होंगी और सत्र हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं. 28 फरवरी को सरकार बजट पेश करेगी.

पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Bihar Assembly Budget Session 2022) शुरू हो गया. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) ने पहले सदन को संबोधित किया. उसके बाद राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) ने सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित किया. उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सदन में पेश किया. वहीं शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित हो गई.

LIVE UPDATE:

  • शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित
  • विधानसभा में शोक प्रस्ताव पढ़ रहे हैं अध्यक्ष
  • उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद ने 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सदन में पेश किया
  • विधानसभा की कार्यवाही फिर शुरू
  • बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 का संशोधन प्रस्ताव तार किशोर प्रसाद ने सदन में रखा
  • विधान परिषद की कार्यवाही शुरू
  • विधान परिषद के 200वें सत्र पर सदन के सदस्यों ने आश्वासन दिया है कि इस पूरे सत्र में वे वेल में आकर हंगामा नहीं करेंगे
  • कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने दी जानकारी
  • राज्यपाल के अभिभाषण की एक प्रति सदन में रखी गई
  • स्वर कोकिला लता मंगेशकर सहित 13 लोगों को दी गयी श्रद्धांजलि।
  • संबोधन के बाद राज्यपाल फागू चौहान को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति ने राज्यपाल को दी विदाई

राज्यपाल के अभिभाषण की बड़ी बातें:

  • न्याय के साथ विकास सरकार का मूल मंत्र
  • हरित आवरण बढ़ाने के लिए 24 करोड़ पौधा रोपण का लक्ष्य
  • मदरसों के अनुदान में बढ़ोतरी
  • अल्पसंख्यक छात्र- छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग
  • ग्राम परिवहन योजना में युवाओं को वाहन के लिए अनुदान
  • महिलाओं को सरकारी नौकरियों में आरक्षण
  • शराबबंदी से समाज सुधार की बुनियाद
  • एआईआईएमएस पटना में कैंसर रिसर्च इटंस्टीट्यूट की स्थापना
  • पटना मेडिकल कॉलेज को आधुनिक बनाया जा रहा है.
  • अस्पतालों में आधारभूत का विकास, मानव बल उपलब्ध
  • प्रधानाध्यापक पदों पर बीपीएससी से नियुक्ति
  • 6421 माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना
  • बालिका शिक्षा पर जोर
  • पोशाक साइकिल योजना
  • मानव संसाधन के विकास के लिए शिक्षा पर जोर
  • 151 निवेश प्रस्ताव प्राप्त
  • 150 स्टार्टअप
  • उद्योग के लिए बुनियादी सुविधाएं
  • सब्जियों की जैविक खेती
  • किसानों को प्रशिक्षण
  • कृषि के विकास के लिए कृषि रोड मैप
  • किसानों की आय में बढ़ोतरी हुई
  • प्रीपेड मीटर के मामले में बिहार प्रथम स्थान पर
  • बिजली का उत्पादन बढ़ा.
  • बिजली के क्षेत्र में व्यापक सुधार
  • कमला नदी पर बराज निर्माण के लिए 405 करोड़ रुपये
  • पांच घंटे में पटना पहुंचने की योजना पर काम
  • डोर टू डोर कचरा उठाने का कार्य
  • सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए निविदा अंतिम चरण में
  • हर घर बिजली पहुंची, नल का जल पहुंचा
  • शौचालय का काम पूरा
  • कोविड की एक अतिरिक्त डोज कोरोना वॉरियर को
  • टीकाकरण का कार्य मिशन मोड में
  • कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा
  • हमारे लिए गर्व की बात के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी सदन के सदस्य हैं
  • डेडिकेटेड सेंटर बने हैं.
  • राज्यपाल का संबोधन शुरू
  • माले सदस्य सुदामा प्रसाद ने खड़ा होकर विरोध जताना शुरू किया
  • कोरोना पीड़ित को आइसोलेशन में रखा जा रहा है.
  • सरकार ने कई पाबंदिया लगायीं.
  • बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी
  • राज्यपाल का संबोधन शुरू
  • राज्यपाल 11:30 बजे सदन को संबोधित करेंगे.
  • सदन को संबोधित कर रहे हैं स्पीकर
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंचे.
  • उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी सहित कई विधायकों ने किया स्वागत.
  • विधानसभा पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री पहले विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा से मिले. उसके बाद विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह से मुलाकात की. दोनों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया.
  • आरजेडी के विधायक हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचे विधानसभा.

26 और 27 फरवरी को शनिवार और रविवार होने के कारण बैठक नहीं होगी. 28 फरवरी से सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी. शून्यकाल और ध्यानाकर्षण भी होगा. 28 फरवरी को उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद बिहार सरकार का बजट पेश करेंगे. राज्यपाल के अभिभाषण पर भी चर्चा होगी. 1 मार्च को महाशिवरात्रि होने के कारण बैठक नहीं होगी. 2 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी और सरकार का उत्तर भी होगा. 3 मार्च और 4 मार्च को बिहार बजट पर चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक, बजट सत्र को लेकर चर्चा

5 मार्च और 6 मार्च शनिवार और रविवार होने के कारण बैठक नहीं होगी. 7 मार्च को तृतीय अनुपूरक आय-व्यय पर चर्चा की जाएगी. 8 मार्च, 9 मार्च, 10 मार्च और 11 मार्च को भी विभिन्न विभागों के बजट पर चर्चा होगी और सरकार सदन से पास करायेगी. 12 मार्च और 13 मार्च को शनिवार और रविवार है. इसलिए बैठक नहीं होगी.
14 मार्च, 15 मार्च, 16 मार्च और 17 मार्च को भी विभिन्न विभागों के बजट पर चर्चा होगी और चर्चा के बाद सरकार सदन से उसे पास कराएगी. 18 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी. 19 और 20 मार्च शनिवार रविवार है, इसलिए बैठक नहीं होगी.

21 मार्च को विभागीय बजट पर चर्चा होगी और सरकार फिर सदन से पास कराएगी. 22 मार्च बिहार दिवस के कारण सदन की कार्यवाही नहीं होगी. 23 मार्च, 24 मार्च और 25 मार्च को भी विभागीय बजट पर चर्चा होगी और फिर उसे पास कराया जाएगा. 26 मार्च और 27 मार्च शनिवार व रविवार होने के कारण बैठक नहीं होगी. 28 मार्च को राजकीय विधेयक पेश होगा और अन्य राजकीय कार्य किए जाएंगे. 29 मार्च को गैर सरकारी संकल्प सदन में लाए जाएंगे उस पर चर्चा होगी. 30 मार्च को राजकीय विधेयक और राजकीय कार्य किए जाएंगे. 31 मार्च को गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें: Bihar Budget 2022: बैठक के बाद बोले विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा- ऐतिहासिक होगा बजट सत्र

25 फरवरी को प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही शुरू नहीं होगी लेकिन 25 फरवरी के बाद जब भी सदन की कार्यवाही शुरू होगी, यदि कोई विशेष चर्चा नहीं है तब प्रश्नकाल से शुरुआत होगी. उसके बाद शून्य काल होगा और फिर ध्यानाकर्षण में सरकार उत्तर देगी. बजट सत्र में कुल 22 बैठकें होंगी. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की ओर से सदन की कार्यवाही सुचारू तरीके से संचालित किए जाने को लेकर कई स्तर पर तैयारी की गई है. पहली बार विधायकों के पीए को भी ट्रेनिंग दी गयी है. साथ ही सरकार के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की गई है. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Feb 25, 2022, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.