ETV Bharat / state

नीतीश कुमार जाएंगे राज्यसभा? मंत्री संजय झा ने बताई 'अंदर की बात'

author img

By

Published : Apr 1, 2022, 1:41 PM IST

Updated : Apr 1, 2022, 3:13 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राज्यसभा जाने की इच्छा (Nitish Kumar Wants to Become Rajya Sabha MP) ने बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है. पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में उनके राज्यसभा में जाने की बात करने के बाद से इस पर चर्चा शुरू हो गई है. जिसके बाद मंत्री संजय झा ने इस पर सफाई देते हुए इसे अफवाह करार दिया है.

minister sanjay jha statement on Nitish Kumar going to Rajya Sabha
minister sanjay jha statement on Nitish Kumar going to Rajya Sabha

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जब से राज्यसभा जाने की अपनी अधूरी इच्छा का इजहार किया है, तब से ही बयानबाजी जारी है और अटकलें तेज होने लगी है. लेकिन अब कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री राज्यसभा नहीं जाएंगे. सीएम के राज्यसभा जाने की चर्चाओं को सरकार के मंत्री संजय झा ने अफवाह बताया है. संजय झा (minister sanjay jha statement on Nitish Kumar) ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है. उन्होंने इसे अफवाह के साथ ही शरारती और सच्चाई से बहुत दूर बताया है.

पढ़ें: नीतीश कुमार की राज्यसभा जाने की इच्छा पूरी करने के लिए BJP तैयार, MLA ने कहा- 'जो वो चाहेंगे सो होगा'

संजय झा का ट्वीट: संजय झा ने ट्वीट किया है कि मैं इस अफवाह से हैरान हूं कि माननीय मुख्यमंत्री श्री @नीतीश कुमार राज्यसभा जाने पर विचार कर रहे हैं. यह शरारती है और सच्चाई से बहुत दूर है. श्री कुमार के पास बिहार की सेवा करने का जनादेश है और मुख्यमंत्री के रूप में पूरे कार्यकाल के लिए ऐसा करना जारी रखेंगे. वह कहीं नहीं जा रहे हैं. श्री नीतीश कुमार 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का चेहरा थे और लोगों ने इस गठबंधन को सत्ता में लाने के लिए वोट किया. लोगों की सेवा करने की उनकी अटूट प्रतिबद्धता और #Bihar को बदलने की क्षमता पवित्र है. मैं सभी से इस तरह के दुष्प्रचार से दूर रहने का आग्रह करता हूं.

  • Shri Nitish Kumar was the face of the NDA in 2020 Bihar Assembly elections, and people voted this alliance to power.

    His unwavering commitment to serve people & ability to transform #Bihar are sacrosanct. I urge all to desist from such propaganda, which shall yield little.
    2/2

    — Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) April 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'सीएम के राज्यसभा जाने की खबर अफवाह': मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब राज्यसभा जाने की तैयारी में हैं और वो मुख्यमंत्री पद छोड़कर दिल्ली चले जाएंगे, ऐसी चर्चा आम लोगों के बीच तब शुरू हुई जब सीएम के एक बयान को तोड़मरोड़ कर समझाया जाने लगा और उसके अलग-अलग मायने निकाले जाने लगे. किसी संदर्भ में सीएम ने अपने राजनीतिक सफर की बात कही और राज्यसभा नहीं जा पाने का जिक्र किया तो उसके कई मायने निकाले जाने लगे. इसपर चर्चा शुरू करने लगी. जिसके बाद अब बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने इसे लेकर ट्वीट किया है.

पढ़ें: क्या वाकई राज्यसभा जाना चाहते हैं नीतीश कुमार? खुद बोले CM- 'मेरी व्यक्तिगत इच्छा अब कुछ भी नहीं'

राज्यसभा जाएंगे नीतीश कुमार? : दरअसल, बुधवार को संवाददाताओं के साथ अनौपचारिक बातचीत में सीएम ने कहा था कि उनकी इच्छा है कि वो राज्यसभा जाएं. विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान सीएम ने बिहार विधानसभा में अपने कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ''वह किसी भी समय राज्यसभा के सदस्य बनना चाहते हैं.'' आपको बता दें कि नीतीश बिहार विधानसभा, विधान परिषद और लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं. अगर वह राज्यसभा का रुख करते हैं तो सभी सदनों के सदस्यों के रूप में उनका नाम अंकित हो जाएगा. नीतीश अगर राज्यसभा जाते हैं तो वे उस लिस्ट में शामिल हो जाएंगे, जो संसद और विधानसभा के सभी सदनों के सदस्य रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated :Apr 1, 2022, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.