ETV Bharat / state

'BJP और JDU एक साथ लड़ सकती है दिल्ली विधानसभा चुनाव'

author img

By

Published : Jan 8, 2020, 12:47 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 1:21 PM IST

कितनी सीटों पर लड़ेगी जेडीयू इस सवाल पर जेडीयू दिल्ली प्रभारी संजय झा ने कहा कि इन दिनों सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा पर हैं, उनके आने के बाद बैठक होगी. तभी स्थिति साफ हो पाएगी, लेकिन पार्टी कई सीटों पर चुनाव लड़ेगी ये तय है.

अमित शाह और नीतीश कुमार
अमित शाह और नीतीश कुमार

पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. एनडीए के सभी दलों के अकेले-अकेले चुनाव लड़ने की अटकलें तेज थी. इस बीच बुधवार को जेडीयू दिल्ली प्रभारी ने एक बड़ा बयान दिया है. जल संसाधन मंत्री और जेडीयू दिल्ली प्रभारी संजय झा ने कहा है कि बीजेपी और जेडीयू के साथ आने की संभावना है.

संजय झा ने कहा है कि जेडीयू बीजेपी के साथ तालमेल करेगा, उस पर बातचीत चल रही है. जेडीयू कई सीटों पर चुनाव लड़ेगा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चुनाव प्रचार करने जाएंगे. संजय झा ने कहा कि दिल्ली में भारी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं, उनका जेडीयू की तरफ झुकाव है.

patna
संजय झा, जेडीयू दिल्ली प्रभारी

सीएम की यात्रा के बाद तय होगी सीट
कितनी सीटों पर लड़ेगी जेडीयू इस सवाल पर जेडीयू दिल्ली प्रभारी संजय झा ने कहा कि इन दिनों सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा पर हैं, उनके आने के बाद बैठक होगी. तभी स्थिति साफ हो पाएगी, लेकिन पार्टी कई सीटों पर चुनाव लड़ेगी ये तय है.

मंत्री संजय झा का बयान

केजरीवाल के लिए काम कर रहे हैं पीके
बता दें कि जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए बतौर चुनावी रणनीतिकार काम कर रहे हैं. ऐसे में जेडीयू को होने वाले नुकसान के बारे में संजय झा ने कहा कि पीके अपना काम कर रहे हैं. केजरीवाल और पीके के साथ आने से जेडीयू को कोई नुकसान नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: शेल्टर होम मामले पर सियासत फिर गरमाई, RJD ने 'तोंद वाले, मूंछ वाले' को लेकर उठाए सवाल

8 फरवरी को डाले जाएंगे वोट
दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही एक ओर जहां राजधानी दिल्ली में आचार संहिता लागू हो गई है, तो वहीं प्रचार का दौर भी तेज हो गया है.

Intro:पटना-- दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक चुका है और जदयू दिल्ली प्रभारी ने एक बड़ा बयान दिया है कि जदयू दिल्ली में बीजेपी के साथ तालमेल करेगा उस पर बातचीत चल रही है जदयू कई सीटों पर चुनाव लड़ेगा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चुनाव प्रचार करने जाएंगे।
संजय झा से एक्सक्लूसिव बातचीत


Body: बिहार में प्रमुख सत्ताधारी दल जदयू अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी किस्मत आजमाएगी लेकिन इस बार बीजेपी साथ तालमेल में चुनाव लड़ेगी। जदयू दिल्ली प्रभारी और जल संसाधन मंत्री संजय झा ने खास बातचीत में यह जानकारी दी है । संजय झा ने कहा कि बीजेपी के साथ तालमेल के लिए बातचीत चल रही है और दिल्ली में पहले से ही जदयू की तैयारी है वहां पूर्वांचल के बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। जिनका जदयू के तरफ पहले से झुकाव रहा है।
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के केजरीवाल के लिए काम करने के सवाल पर संजय झा ने कहा कि उसका कोई असर जदयू पर नहीं पड़ेगा।
जदयू कितने सीटों पर लड़ेगी इसको लेकर संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ इस पर चर्चा होगी तब स्थिति साफ होगा लेकिन पार्टी कई सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह तय है।
संजय झा ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चुनाव प्रचार करने दिल्ली जाएंगे।


Conclusion:झारखंड चुनाव में जदयू को किसी तरह की सफलता हाथ नहीं लगी यहां तक की उम्मीदवारों के जमानत तक नहीं बचे। अब जदयू बीजेपी के साथ दिल्ली में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश करेगी।
अविनाश, पटना।
Last Updated :Jan 8, 2020, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.