ETV Bharat / state

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मेयर सीता साहू के साथ लिया घाटों का जायजा

author img

By

Published : Nov 2, 2021, 8:35 PM IST

लोक आस्था के पर्व छठ को लेकर पटना के घाटों की साफ-सफाई की जा रही है. घाटों पर की जा रही व्यवस्थाओं का मंगलवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मेयर सीता साहू के साथ जायजा लिया.

मंत्री नितिन नवीन और मेयर सीता साहू
मंत्री नितिन नवीन और मेयर सीता साहू

पटना: राजधानी पटना में लोक आस्था के महापर्व छठ (Festival of Chhath) पूजा की तैयारियां जोरों पर चल रही है. शासन और प्रशासन बड़े अधिकारी लगातार छठ पूजा को लेकर गंगा घाटों का निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं. मंगलवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने पटना की महापौर सीता साहू (Patna Mayor Sita Sahu) के साथ दीघा घाट से लेकर महेंद्रु घाट का निरीक्षण किया और संबधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान दीघा विधायक संजीव चौरसिया, उप महापौर रजनी देवी और नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति के सदस्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- छठ पूजा को लेकर पटना डीएम और एसएसपी लगातार कर रहे घाटों का निरीक्षण

मेयर सीता साहू ने निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को अविलंब घाटों की तैयारी पूरी करने तथा घाट पर साफ-सफाई और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सभी घाटों पर महिलाओं के लिए विशेष रुप से चेंजिंग रूम का निर्माण करवाने और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था किये जाने के लिए कहा. जिससे व्रती महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो और व्रती अपना पर्व अच्छे से मना सकें.

वहीं, निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने नगर आयुक्त और विभिन्न घाटों के मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि घाट पर आने-जाने के लिए सुगम रास्ता तैयार किया जाए और उस रास्ते पर लोगों को कोई तकलीफ न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाए. गंगा घाट पर आने जाने के लिए जो रास्ते हो वह संकीर्ण न हो इसका भी ख्याल रखा जाए. इसके साथ ही सभी रास्तों पर रोशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाए.

उन्होंने कहा कि अब तक छठ घाट के निर्माण की जो कुछ प्रक्रिया चल रही है वह संतोषप्रद है. हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही छठ घाट तैयार हो जाएंगे और सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष रूप से ख्याल रखा जाएगा. विभिन्न घाटों के वाच टावरों का जायजा लेते हुए मंत्री नितिन नवीन ने सुरक्षा को लेकर पूरी मुस्तैदी बरतने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- दीपावली और छठ पर्व पर रियल एस्टेट में उछाल, बिल्डरों ने लगायी ऑफर्स की झड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.