ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा में गलत जवाब पर नीतीश सरकार की फजीहत, मंत्री जयंत राज विधानसभा में घिरे

author img

By

Published : Mar 2, 2022, 3:58 PM IST

Minister Jayant Raj surrounded in Bihar assembly for giving wrong answer
Minister Jayant Raj surrounded in Bihar assembly for giving wrong answer

बिहार विधानसभा के सत्र (Bihar Budget 2022) के दौरान कई बार मंत्री जयंत राज को घेरा गया. गलत जवाब देने पर सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की. इसपर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अगर किसी विभाग का गलत जवाब आता है तो लिखकर दें. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज तीसरा दिन (Bihar Legislature Budget Session) है. बिहार विधानसभा में कई सवालों पर ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज (Minister Jayant Raj surrounded in Bihar assembly) फंसते नजर आए. सदन के अंदर गलत जवाब देने के कारण राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज (Minister Jayant Raj gave wrong answer in Bihar Assembly) ने नीतीश सरकार की खूब फजीहत करा दी. दरअसल, विधानसभा के प्रश्नोत्तर काल में आज ग्रामीण कार्य विभाग से जुड़े सवालों पर सरकार को जवाब देना था. कई सदस्यों ने ग्रामीण कार्य विभाग से जुड़ी योजनाओं पर सवाल किया.

पढ़ें: विधानसभा में माले और कांग्रेस विधायकों का विरोध प्रदर्शन, बोले- CM नीतीश ने BJP के सामने किया सरेंडर

इस दौरान कई बार ऐसे मौके आये कि विधायकों ने सदन में स्पष्ट कह दिया कि मंत्री जी का जवाब गलत है. उनके अधिकारी सही जवाब तैयार कर नहीं दे रहे और सवाल आम पूछा जाता है तो जवाब इमली मिलता है. इसपर विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों से कहा यदि किसी विभाग का जवाब गलत आता है तो लिखकर दें. वहीं एक सवाल के जवाब में विधानसभा अध्यक्ष को यहां पर कहना पड़ा कि, चलते सत्र में कार्रवाई कर जवाब दीजिए. हालांकि जदयू मंत्री जयंत राज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, ऐसी स्थिति नहीं आई थी. जो सवाल पूछा गया था उसका हमने जवाब दिया ही है. विलंब होने पर संवेदक के खिलाफ जब कार्रवाई हो गई तो फिर इसमें अधिकारियों का दोष कहां है?

पढ़ें- MLA हरिभूषण बचौल की बेतुकी मांग- 'मुसलमानों की वोटिंग राइट हो खत्‍म, दूसरे दर्जे की मिले नागरिकता'

आरजेडी के भाई विरेंद्र ने 1832 संवेदकों को बिना जीएसटी काटे भुगतान करने का मामला उठाया था. इस पर भी मंत्री ने जो जवाब दिया उससे सदस्य संतुष्ट नजर नहीं आए. संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि, सरकार इस को लेकर गंभीर है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यदि कोई मामला है तो उसको बताएं. आरजेडी विधायक ने कहा कि यह 1832 संवेदकों का मामला है, सरकार को इससे राजस्व का नुकसान हो रहा है लेकिन बाहर निकलने पर जयंत राज ने कहा कि जो भी भुगतान होता है संवेदक को जीएसटी काटकर ही होता है.

पढ़ें- Bihar Assembly Budget Session: वित्त मंत्री ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, सदन सोमवार तक के लिए स्थगित

बता दें कि बजट सत्र के तीसरे दिन आज सुबह 11 बजे बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई. सबसे पहले सदन में प्रश्नोत्तर काल लिए जा रहे हैं. इस दौरान अल्पसूचित प्रश्न और तारांकित प्रश्न के जरिए सरकार से अलग-अलग के सदस्यों के सवाल हो रहे हैं और उस पर सदन में सरकार की तरफ से जवाब आ रहा है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.