ETV Bharat / state

बिहार में आज कोरोना टीकाकरण का महाअभियान, लोगों से बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील

author img

By

Published : Oct 28, 2021, 10:14 AM IST

Corona vaccination campaign in Bihar
Corona vaccination campaign in Bihar

बिहार में आज कोरोना टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है. इस टीकाकरण महाअभियान के तहत राज्य के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्यकर्मी कोरोना टीका से वंचितों को टीका देंगे. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: कोरोना से निर्णायक जंग जीतने के लिए सभी का वैक्सीनेशन (Vaccination) होना बेहद जरूरी है. ऐसे में बिहार के सभी लोगों को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने के लिए एक बार फिर आज (28 अक्टूबर) कोविड-19 टीकाकरण (Covid 19 Vaccination) महाअभियान (Vaccination Mega Campaign) चलाया जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जरूरी तैयारियां की गई हैं.

यह भी पढ़ें - कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वाले लोगों की संख्या बेहद कम, चौंकाने वाले हैं आंकड़े

बात दें कि सीएम नीतीश कुमार ने पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत सभी लोगों को टीकाकृत करने का निर्देश दिया था. इस निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग ने 28 अक्टूबर और 7 नवंबर को टीकाकरण महाअभियान संचालित करने का निर्णय लिया है.

बिहार में आज कोरोना टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है. इस टीकाकरण महाअभियान के तहत राज्य के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्यकर्मी कोरोना टीका से वंचितों को टीका देंगे. स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत दूसरे डोज के टीकाकरण को प्राथमिकता दी जाएगी. साथ ही जिन्हें कोरोना टीका का पहला डोज भी नहीं मिला है, उन्हें भी टीका दिया जाएगा.

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में कोरोना टीकाकरण महाअभियान को लेकर 15 हजार से अधिक टीकाकरण केंद्रों का संचालन किया जाएगा. इसके लिए सभी जिलों को कोरोना टीका पहले ही उपलब्ध करा दिया गया है. वहीं, टीकाकरण महाअभियान की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. इसके अलावा उन्होंने आगामी दीपावली और छठ महापर्व को देखते हुए बाहर के राज्यों से जिले में प्रवेश कर रहे लोगों की कोविड-19 टेस्टिंग में भी तेजी लाने का निर्देश दिया है.

बेगूसराय जिले के डीएम अरविन्द कुमार वर्मा के मुताबिक, जिले में करीब 20 लाख 49 हजार लोग टीका लेने के योग्य हैं. अबतक जिले भर में करीब 14 लाख लोगों को टीका लग चुका है. यह कुल लक्ष्य का 68.27 फीसदी है. अभी भी करीब 32 फीसदी लोगों को टीका लगाना बचा है. ऐसे में आज 606 केंद्रों पर करीब एक लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर पूरे जिले में जागरुकता अभियान चलाया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग टीका ले सकें.

यह भी पढ़ें - बेगूसराय में कोरोना टीका लेने से 28 हजार लोगों ने किया इनकार, 28 को चलेगा महाअभियान

वहीं, जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा एक दिवसीय मेगा ड्राइव वैक्सिनेशन के अंतर्गत पूरे जिले में 1,85,651 लोगों को कोविड-19 टीकाकरण से अच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है. जिले में स्थाई, अस्थाई एवं चलन्त टीकाकरण केन्द्र मिलाकर कुल 647 केन्द्रों पर नर्स एवं वेरिफायर की प्रतिनियुक्त की गयी है. इस मेगा ड्राइव वैक्सीनेशन को सफल एवं शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें - 'मधुबनी में गुरुवार को चलाया जाएगा टीकाकरण मेगा अभियान, 1,85,651 लोगों को वैक्सीन देने का है लक्ष्य'

बता दें कोरोना वायरस से जारी जंग के बीच भारत में वैक्सीन के 100 करोड़ से ज्यादा डोज दिए जा चुके हैं, लेकिन अभी करोड़ों लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं दिया गया है. वैक्सीनेशन ड्राइव की धार को और तेज करने के लिए बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की है. जिसमें बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी शामिल थे.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टीकाकरण के अभियान को और गति देने के लिए इस योजना की शुरुआत की जा रही है. हर घर में टीका का पहला दोज सभी को मिले इस अभियान के माध्यम से यह कोशिश की जाएगी. जिन लोगों ने दूसरा डोज समय पर नहीं लिया है, उनको दूसरा डोज दिया जाएगा. इस साल के अंत तक सभी को कोरोना वैक्सीन मिल जाए, यह लक्ष्य रखा गया है.

यह भी पढ़ें - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक के बाद बोले मंगल पांडे- टीकाकरण अभियान को और गति देने के लिए चलेगा 'हर घर दस्तक' अभियान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.