ETV Bharat / state

लापरवाही: खुलेआम फेंका जा रहा अस्पतालों से निकलने वाला मेडिकल वेस्ट, संक्रामक रोगों को दे रहा निमंत्रण

author img

By

Published : Nov 27, 2022, 5:27 PM IST

Updated : Nov 27, 2022, 8:10 PM IST

पटना के धनरूआ प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center of Dhanrua Block) में खुले रूप में मेडिकल वेस्ट को कूड़े के ढेर में फेंका जा रहा है. जिससे ना केवल इंफेक्शन का खतरा बढ़ रहा है बल्कि सरकार के एनजीटी का खुले रूप में नियमों का उल्लंघन भी हो रहा है.

धनरूआ में खुलेआम फेंकी जा रही है अस्पताल से निकलने वाली मेडिकल वेस्ट
धनरूआ में खुलेआम फेंकी जा रही है अस्पताल से निकलने वाली मेडिकल वेस्ट

पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में धनरूआ प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खुले रुप में मेडिकल कचरे को खुलेआम कूड़े में फेंका (Medical waste throwing openly in Dhanrua) जा रहा है. जिससे ना केवल इंफेक्शन का खतरा बढ़ रहा है बल्कि सरकार के एनजीटी का खुले रूप में नियमों का उल्लंघन भी हो रहा है. ऐसे में लगातार बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड की ओर से अस्पतालों को नोटिस भी दिया जा रहा है. बावजूद धनरूआ अस्पताल में मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के बजाय खुले रूप में कूड़े के ढेर में फेंक दिया जा रहा है और उसे जलाए भी जा रहे हैं. जो यह आम आवाम के लिए एक खतरा है और एक चिंता का विषय भी है.

ये भी पढे़ंः बच्चों को दी जानेवाली दवाइयां अस्पताल में रखे-रखे हो गई एक्सपायर, कौन है जिम्मेदार?

लापरवाही का वीडीयो आया सामने

खुले रूप से फेंका जा रहा है मेडिकल वेस्ट: दरअसल अस्पताल और क्लिनिक जन जीवन सुरक्षा के लिए है, लेकिन यही अस्पताल आपको बीमार करने का भी पूरा इंतजाम करने लगे तो लोग कहां जाएंगे. वहीं एक तरफ स्वच्छता और बीमारी से सुरक्षा के लिए सरकार प्रयासरत है, वहीं दूसरी ओर जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते अस्पतालों के द्वारा निकलने वाले मेडिकल वेस्ट से इन्फेक्शन फैलने का खतरा बढ़ा रहा है और प्रशासन नोटिस देकर मामलों को संजोने में लगा है. ऐसा ही मामला धनरूआ अस्पताल का हुए जहां मेडिकल वेस्ट जैसे खून में भरी रूई, इंजेक्शन, खाली बोतल, इंजेक्शन के खाली पैकेट सहित अन्य सामान जहां तथा खुले में फेंकने का मामला सामने आया है.

संक्रामक रोग का बढ़ रहा है खतरा: मेडिकल वेस्ट निस्तारण को लेकर सरकार लगातार अस्पतालों को सख्त निर्देश देते नजर आ रही है. वही बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से कई अस्पतालों को लगातार नोटिस भी दे रही है खुले में मेडिकल वेस्ट ना फेकी जाये, लेकिन यह तस्वीर धनरूआ अस्पताल की है जहां पर अस्पताल में ही खुले रूप में ख मेडिकल वेस्ट को फेंके जा रहे है. जिससे संक्रामक रोग का खतरा बढ रहा है. अगर लगातार इसी तरह से मेडिकल वेस्ट को फेंका जाएगा तो संक्रामक रोग का खतरा बढ़ जाएगा, अस्पतालों में लोग स्वस्थ होने के लिए इलाज कराने के लिए जाएंगे जरूर लेकि और भी गंभीर बीमारी गिरफ्त में आ जाएंगे.



मामले में स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने साधी चुप्पी: वहीं इस पूरे मामले में जब धनरूआ स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी से बात की गई तो उसने चुप्पी साध ली कैमरे पर कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया गया है. वहीं सिविल सर्जन ने सभी अस्पतालों को निर्देश दिया है वहीं दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.


ये भी पढे़ंः पानी के लिए धनरूआ में आगजनी, पटना-गया हाईवे घंटों रहा जाम

Last Updated : Nov 27, 2022, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.