ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भारतीय रेलवे ने की 38 ट्रेनें रद्द, जानिए क्या है वजह

author img

By

Published : Oct 3, 2021, 7:48 AM IST

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार मंडल में नॉन-इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. जिसके चलते पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तित किया गया है. देखें लिस्ट.

ट्रेन रद्द
ट्रेन रद्द

पटना: अलीपुरद्वार मंडल (Alipurduar Division) में नॉन-इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. जिसके चलते पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) की कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार मंडल के कोलईग्राम और गुमानी हट रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के मद्देनरज यहां से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल के कुछ ट्रेनों में अस्थायी बदलाव किया गया है.

ये भी पढ़ें:भारत बंद का बगहा में मिला जुला असर.. वामदलों ने रोकी ट्रेन.. हाइवे भी किया जाम

इन ट्रेनों का परिचालन (प्रारंभिक स्टेशन से) रद्द की गई है-

  • 02550 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 05.10.2021 और 06.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 02549 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 06.10.2021 और 07.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 05956 दिल्ली-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 04.10.2021 और 05.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 05955 कामाख्या-दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 06.10.2021 और 07.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 04075 नाहरलगुन-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 05.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 04076 आनंद विहार टर्मिनल-नाहरलगुन स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 03.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 05622 आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 08.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 05620 कामाख्या-गया स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 04.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 05619 गया-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 05.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 05621 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 07.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 05626 अगलतल्ला-देवघर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 09.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 05625 देवघर-अगलतल्ला स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 04.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 05667 गांधीधाम-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 02.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 05668 कामाख्या-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 06.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 05631 बाड़मेर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 03.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 05632 गुवाहाटी-बारमेर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 07.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 05910 लालगढ़-डिबूगढ़ स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 04.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 05909 डिबूगढ़-लालगढ़ स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 06.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 09709 उदयपुर सिटी-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 04.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 09710 कामाख्या-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 07.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 05662 कामाख्या-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 05.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 05661 रांची-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 06.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 05623 भगत की कोठी-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 05.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 05624 कामाख्या-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 08.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 05633 बीकानेर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 06.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 05634 गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 09.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 05653 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 06.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 05654 जम्मूतवी-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 08.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 05646 कामाख्या-लोक मान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 06.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 05645 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 09.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 01666 अगरतल्ला-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 03.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 01665 हबीबगंज-अगरतल्ला स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 07.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 04037 सिलचर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 04.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 04038 नई दिल्ली-सिलचर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 07.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 02501 अगरतल्ला-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 04.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 02502 आनंद विहार टर्मिनल-अगरतल्ला स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 06.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 04031 गुवाहाटी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 06.10.2021 को रद्द रहेगा.
  • 04032 नई दिल्ली-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 03.10.2021 को रद्द रहेगा.

परिवर्तित मार्ग से चलायी जानें वाली ट्रेनें-

  • नई दिल्ली से 01.10.2021 से 06.10.2021 तक प्रस्थान करने वाली 02424 नई दिल्ली-डिबूगढ़ स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया रानीनगर जलपाईगुड़ी जंक्शन-माथाभंगा-न्यू कूच बिहार के रास्ते चलायी जाएगी.
  • नई दिल्ली से 01, 02, 05 और 06 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02504 नई दिल्ली-डिबूगढ़ स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया रानीनगर जलपाईगुड़ी जंक्शन-माथाभंगा-न्यू कूच बिहार के रास्ते चलायी जाएगी.
  • नई दिल्ली से 03 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02506 नई दिल्ली-डिबूगढ़ स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया रानीनगर जलपाईगुड़ी जंक्शन-माथाभंगा-न्यू कूच बिहार के रास्ते चलायी जाएगी.
  • आनंद विहार टर्मिनल से 01 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02550 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया रानीनगर जलपाईगुड़ी जंक्शन-माथाभंगा-न्यू कूच बिहार के रास्ते चलायी जाएगी.
  • लालगढ से 05 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05910 लालगढ़-डिबूगढ़ स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया रानीनगर जलपाईगुड़ी जंक्शन-माथाभंगा-न्यू कूच बिहार के रास्ते चलायी जाएगी.
  • डिबूगढ़ से 01.10.2021 से 06.10.2021 तक प्रस्थान करने वाली 02423 डिबूगढ़-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कूच बिहार-माथाभंगा रानीनगर जलपाईगुड़ी जंक्शन के रास्ते चलायी जाएगी.
  • डिबूगढ़ से 02, 03, 05 और 06 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02503 डिबूगढ़-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कूच बिहार-माथाभंगा रानीनगर जलपाईगुड़ी जंक्शन के रास्ते चलायी जाएगी.
  • डिबूगढ़ से 01 और 04 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02505 डिबूगढ़-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कूच बिहार-माथाभंगा रानीनगर जलपाईगुड़ी जंक्शन के रास्ते चलायी जाएगी.
  • गुवाहाटी से 02 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04031 गुवाहाटी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया समत्तुला रोड-अलीपुरद्वार -सिलीगुड़ी के रास्ते चलायी जाएगी.
  • गुवाहाटी से 02 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05634 गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया समत्तुला रोड-अलीपुरद्वार -सिलीगुड़ी के रास्ते चलेगी.
  • नाहरलगुन से 02 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04075 नाहरलगुन-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया समत्तुला रोड-अलीपुरद्वार -सिलीगुड़ी के रास्ते चलायी जाएगी.
  • कामाख्या से 03 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया समत्तुला रोड-अलीपुरद्वार -सिलीगुड़ी के रास्ते चलेगी.
  • अगरतल्ला से 02 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05626 अगरतल्ला-देवघर स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया समत्तुला रोड-अलीपुरद्वार-सिलीगुड़ी के रास्ते चलायी जाएगी.

ये भी पढ़ें:VIDEO: इलेक्ट्रिक ट्रेन की छत पर तफरी ले रहा था युवक.. तभी छू गया तार..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.