ETV Bharat / state

Caste Survey Politics: 'राहुल गांधी किस जाति से हैं?..' बोले मंगल पांडे- स्टालिन को भी अपनी जाति बतानी चाहिए

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 17, 2023, 6:31 PM IST

राहुल गांधी की जाति पर मंगल पांडे ने उठाए सवाल
राहुल गांधी की जाति पर मंगल पांडे ने उठाए सवाल

बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. जेडीयू नेता नीरज कुमार ने पीएम को सवर्ण बताया है. बीजेपी की ओर से इस पर पलटवार किया जा रहा है. अब मंगल पांडे ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और स्टालिन की जाति पूछने के लिए कहा है.

पूर्व मंत्री मंगल पांडे

पटना: बिहार में जातीय सर्वे की रिपोर्ट 2 अक्टूबर को सार्वजनिक की गई थी. इसके साथ ही बीजेपी सरकार पर आंकड़ों में गड़बड़ी का आरोप लगा रही है. बयानबाजी होते होते पीएम मोदी की जाति तक जा पहुंची. जदयू ने पीएम मोदी की जाति को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए. वहीं बीजेपी ने पलटवार किया है. मंगल पांडे ने कहा कि जो लोग अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, उन्हें राहुल गांधी की जाति के बारे में बताना चाहिए.

पढ़ें- Caste Survey Politics: JDU ने PM मोदी की जाति पर उठाए सवाल, कहा- 'बिना सर्वे के अपनी जाति को OBC में शामिल कराया'

'राहुल गांधी की जाति पूछें'- मंगल पांडे: जातीय गणना पर एक दूसरे की जाति को लेकर विपक्षियों के द्वारा की जा रही टिप्पणी पर खरी खोटी सुनाते हुए मंगल पांडे ने कहा कि जो लोग जाति को लेकर बात कर रहे हैं, उनको बताना चाहिए कि प्रियंका गांधी की जाति क्या है? राहुल गांधी किस जाति से हैं? वे लोग क्यों नहीं पूछते कि स्टालिन की जाति क्या है?

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

"यह सब मूल बातों से भटकाने के लिए इस तरह की अनर्गल बातें कर रहे हैं. देश को 2024 में भारत को मजबूत बनाने वाली सरकार चाहिए और पुनः प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी देश का नेतृत्व करेंगे."- मंगल पांडे. पूर्व मंत्री, बिहार

वर्तमान सरकार से मुक्ति के लिए प्रार्थना: पटना के दानापुर सगुना मोड़ स्थित भाजपा नेत्री अनामिका सिंह के घर नवरात्रि पूजा में शिरकत करने पहुंचे भाजपा नेता व पूर्व मंत्री मंगल पांडे ने बिहार की वर्तमान सरकार से मुक्ति के लिए प्रार्थना की. मंगल पांडे ने वर्तमान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार में हमने मां दुर्गा से संपूर्ण समृद्धि की प्रार्थना की है. साथ ही सूबे में वर्तमान में जो सरकार है, उससे मुक्ति के लिए माता रानी से प्रार्थना किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.