ETV Bharat / state

Mahagathbandhan Govt One year: 'बकवास है महागठबंधन की सरकार, रोज हो रही हत्या-बलात्कार की घटनाएं'- श्रेयसी का तंज

author img

By

Published : Aug 9, 2023, 10:14 PM IST

बिहार में महागठबंधन सरकार एक साल का हो गया. 1 साल पूरा होने पर विपक्ष के नेता सरकार पर निशाना साध रहे हैं. भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य में 90 के दशक जैसे हालात हो गये हैं. पढ़ें पूरी खबर.

श्रेयसी सिंह
श्रेयसी सिंह

श्रेयसी सिंह, बीजेपी विधायक.

पटनाः बिहार में महागठबंधन सरकार के एक साल पूरे होने पर बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने निशाना साधा है. श्रेयसी सिंह ने कहा कि महागठबंधन सरकार पूरी तरह से महाबकवास है. राज्य में शासन प्रशासन से लोग पूरी तरह से परेशान हैं. नीतीश कुमार अपनी मनमानी कर रहे हैं. सत्ता में बैठे लोगों को यह सब कुछ नहीं दिख रहा है. लगातार हत्याओं की दौर जारी है. राजधानी पटना में भी हत्या हो रही है, जहां मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों के आवास हैं.

इसे भी पढ़ेंः Mahagathbandhan Govt One year: मंत्रियों के इस्तीफे और ट्रांसफर-पोस्टिंग रद्द किये जाने के कारण चर्चा में रही सरकार

"इस सरकार में रोज लोकतंत्र की हत्या हो रही है. हमलोग जब शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर मार्च कर रहे थे तो लाठीचार्ज हो रही थी. रोज हत्या हो रही है, लड़कियों का अपमान हो रहा है. कहां है लॉ एंड आर्डर. महाजंगलराज पार्ट 2 चल रहा है. आप खुद देखिए कि किस तरह का राज महागठबंधन सरकार चला रही है."- श्रेयसी सिंह, बीजेपी विधायक

हर घटना पर मौन रहते हैं नीतीश: श्रेयसी सिंह ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अभी के दौर में सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी कुर्सी दिखती है. यही कारण है कि उन्हें ना तो राज्य में अपराध दिख रहा है ना ही भ्रष्टाचार. उन्होंने कहा कि हम लोग शुरू से ही कहते रहे हैं कि जंगल राज पार्ट 2 का आगाज होगा, अब देखिए सब कुछ सामने आ गया है. वैसे ही हालात हो गए हैं जो कभी 90 के दशक में हुआ करता था. नीतीश कुमार हर घटना पर मौन रहते हैं. बड़ी घटनाएं भी होती है तो खुद मुख्यमंत्री कहीं जाते तक नहीं हैं.

आम जनता से मतलब नहीं हैः राज्य की जनता से जो कुछ वादा करके इन्होंने सत्ता लिया था आज सब भूल गए हैं. यही कारण है कि अब वैसे लोगों के साथ रहकर यह बिहार को चला रहे हैं जिन्हें कभी वह भ्रष्टाचारी कहा करते थे. जिन्हें कभी वह जंगल राज वाले लोग कहा करते थे इससे साफ स्पष्ट है कि सरकार पूरी तरह से मौन है. आम जनता की परेशानी को नीतीश कुमार समझना ही नहीं चाहते हैं, क्योंकि वह राजनीति करने में मशगूल रहते हैं. उन्हें आम जनता से कोई मतलब ही नहीं दिखता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.