ETV Bharat / state

LJD Merge with RJD के बाद राज्यसभा चुनाव को लेकर बिहार में गरमाई सियासत, भाजपा ने लगाये आरोप

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 14, 2023, 7:43 PM IST

लोकतांत्रिक जनता दल का राजद में विलय
लोकतांत्रिक जनता दल का राजद में विलय

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार 12 अक्टूबर को केरल दौरे पर थे. वहां पर उन्होंने केरल की एक पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल का अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में विलय करवाया. इसको लेकर बिहार में सियासत जारी है. बीजेपी के प्रवक्ता ने इसको लेकर तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए. राजद ने पलटवार किया है. पढ़ें, विस्तार से क्या है माजरा.

लोकतांत्रिक जनता दल का राजद में विलय के बाद सियासत गरमायी.

पटना: राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करना चाहता है. दूसरे राज्यों में भी राष्ट्रीय जनता दल विस्तार कर रहा है. बिहार, झारखंड के बाद पार्टी की पहुंच अब केरल तक बन चुकी है. केरल की पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल का विलय राष्ट्रीय जनता दल में हो चुका है. केरल में लोकतांत्रिक जनता दल के एक विधायक हैं श्रेयम्स कुमार. तो वही भाजपा ने राजद के मंसूबे पर सवाल खड़े किए हैं.

इसे भी पढ़ें- 'Tejashwi Yadav राज्यसभा की सीट बेचने गए थे केरल..' बोलीं बीजेपी प्रवक्ता- 'बिहार के दलित अल्पसंख्यकों की याद नहीं आई'

लालू ने एक तीर से साधे कई निशानेः केरल के कोझिकोड में दोनों पार्टियों का विलय हुआ. लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रेयम्स कुमार और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में दोनों दलों का विलय हुआ. लोकतांत्रिक जनता दल का विलय कर लालू प्रसाद यादव एक तीर से कई निशाना साधना चाहते हैं. एक और जहां राजद दक्षिण तक पार्टी का विस्तार करना चाहता है तो वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करना भी पार्टी की प्राथमिकताओं में शामिल है.

भाजपा लगा रही गंभीर आरोपः भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल खरीद बिक्री में माहिर पार्टी है. लालू प्रसाद यादव लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष को राज्यसभा भेजना चाहते हैं. संभव है कि इसमें पैसे का खेल हो. राजद ने भाजपा के आरोपों पर पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव की लोकप्रियता देशभर में है. उनके सिद्धांतों से प्रभावित होकर लोग राजद की ओर मुखातिब हो रहे हैं.


"अरविंद केजरीवाल की तरह लालू भी पार्टी का विस्तार करना चाहते हैं. बिहार में लालू लीड रोल में हैं और उसका फायदा वह केरल में भी उठाना चाहेंगे क्योंकि कांग्रेस और वाम दल राजद की सहयोगी पार्टी है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव में भी राजद केरल में अपना प्रत्याशी खड़ा करना चाहेगा."- रवि उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार

इसे भी पढ़ें - Tejashwi Yadav: 'बिहार और लालू यादव से डरती है BJP.. छत्तीसगढ़, MP, राजस्थान में होगी हार'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.