ETV Bharat / state

Vijay Sinha : 'बिहार विधानसभा में आउटसोर्सिंग से बहाली में भारी भ्रष्टाचार, हाईकोर्ट के जज से हो जांच'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 6, 2023, 6:02 PM IST

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने नीतीश सरकार पर बिहार विधानसभा में आउटसोर्सिंग से बहाली में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर उसकी हाईकोर्ट से जांच की मांग की है. उन्होंने कहा है कि इसमें बिहार के बाहर के लोगों को आउटसोर्सिंग के जरिए लिया जा रहा है जो कि गलत है. पढ़ें

विजय सिन्हा की मांग, हाई कोर्ट से हो विधानसभा में आउटसोर्सिंग से बहाली की जांच

पटना : नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने आज भाजपा कार्यालय आए लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान उन्होंने उन समस्यायों को लेकर अधिकारियों से भी बातचीत की. साथ ही नीतीश सरकार पर उन्होंने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में आउटसोर्सिंग के द्वारा कई कर्मचारियों की बहाली की जा रही है, जो कि कहीं से भी उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें- Darbhanga AIIMS : जेपी नड्डा के बयान पर संजय झा का पलटवार, 'केंद्र की तरह बिहार सरकार ने भी रखा है मिट्टी भराई का पैसा'

''बिहार के बाहर के छात्र-छात्राओं को आउटसोर्सिंग के माध्यम से बिहार विधानसभा में रोजगार दिया जा रहा है. इसमें भारी- धांधली भी हो रही है. हम सरकार से मांग करते हैं कि आउटसोर्सिंग के जरिए विधानसभा में जो बहाली हो रही है, उसकी जांच हाई कोर्ट के किसी भी सिटिंग जज से कराया जाए.''- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा


नीतीश पर बरसे नेता प्रतिपक्ष : विजय सिन्हा से जब सवाल किया गया कि आज नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री की एक बैठक दिल्ली में हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं गए हैं, उन्होंने एक प्रतिनिधि को भेज दिया है. ये पूछते ही उन्होंने जमकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा. विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार लगातार उग्रवाद और तुष्टिकरण के नीति पर ही चल रही है. यही कारण है कि ऐसे गंभीर मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गंभीरता नहीं दिखाते हैं.

''आप देख लीजिए बिहार में किस तरह से तुष्टिकरण की राजनीति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कर रहे हैं. कहीं भी अगर कोई घटना होती है, उसमें किस तरह से तुष्टिकरण की नीति अपनाकर प्रशासन कार्रवाई करती है. यह भी बिहार की जनता ने बहुत नजदीक से देखा है. नीतीश कुमार चाहते हैं कि बिहार में तुष्टिकरण की नीति अपनाकर वोट बैंक को अपने पक्ष में किया जाए. लेकिन उससे कुछ होने वाला नहीं है.''- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

जनता सिखाएगी नीतीश को सबक : विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार किसी भी तरह राजनीति करके बिहार की सत्ता में बैठे हुए हैं. ये सबकुछ जनता देख रही है. जल्द ही बिहार की जनता उनको जवाब देगी. उनकी राजनीति बिहार की जनता से छिपी हुई नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.