ETV Bharat / state

Shivanand Tiwari की पत्नी के पार्थिव शरीर पर लालू यादव ने किया पुष्प अर्पित, बोले- 'जीवन भर साहस का परिचय दिया'

author img

By

Published : May 23, 2023, 12:20 PM IST

आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी की पत्नी का सोमवार को निधन हो गया. मंगलवार यानी कि आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उससे पहले पार्थिव शरीर के दर्शन करने के लिए लोगों के पहुंचने के सिलसिला जारी है. लालू प्रसाद यादव ने भी पार्थिक शरीर पर पुष्प अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस दौरान लालू ने कहा कि जीवनपर्यंत विमला देवी ने बहुत ही साहस का परिचय दिया.

Lalu Yadav offered flowers
Lalu Yadav offered flowers

विमला देवी के अंतिम दर्शन करने पहुंचे लालू यादव

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के सीनियर नेता शिवानंद तिवारी की पत्नी विमला देवी का निधन सोमवार को पटना के एक निजी अस्पताल में हो गया. विमला देवी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें 15 मई को राजधानी स्थित पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कल उन्होंने अंतिम सांस ली. आज उनका दाह संस्कार किया जाएगा. इस मुश्किल समय में शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शिवानंद तिवारी के आवास पहुंचे और उनकी पत्नी विमला देवी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किया.

पढ़ें- RJD Leader शिवानंद तिवारी की पत्नी का निधन, CM नीतीश से लेकर लालू यादव ने जताया शोक

विमला देवी के अंतिम दर्शन करने पहुंचे लालू यादव: लालू प्रसाद ने शिवानंद तिवारी की पत्नी विमला देवी के निधन पर शोक संदेश में कहा कि विमला देवी सरल स्वभाव की थी, उनके निधन से हमारे परिवार का एक सच्चा दोस्त हम लोगों से बिछड़ गया. बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री व लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और बेटी सह सांसद मीसा भारती ने भी शोक प्रकट किया है. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद ललन सिंह ने कल ट्वीट के माध्यम से विमला देवी के निधन पर दुख जताते हुए शोक संदेश में कहा कि लंबे समय तक विमला देवी का स्नेह मिला उन्हें नमन करता हूं.

विभिन्न राजनीतिक दलों ने व्यक्त की संवेदना: शिवानंद तिवारी की पत्नी विमला देवी के निधन पर विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. शिवानंद और उनके परिवार को करीब से जानने वाले लोगों का कहना है कि विमला देवी एक धार्मिक महिला थी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पूरा कांग्रेस परिवार शिवानंद तिवारी के साथ इस दुख की घड़ी में खड़ा है और उन्होंने ईश्वर से शिवानंद तिवारी के परिवार को दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की.

  • पूर्व सांसद श्री शिवानंद तिवारी जी की धर्मपत्नी बिमला देवी जी का निधन दुःखद। वे एक धर्मपरायण महिला थीं। दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना है।

    — Nitish Kumar (@NitishKumar) May 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम नीतीश ने भी प्रकट की शोक संवेदना: वहीं सीएम नीतीश कुमार ने भी आरेजेडी नेता शिवानंद तिवारी की पत्नी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की थी. सीएम ने कहा कि स्वर्गीय विमला देवी एक धर्मपरायण महिला थीं. विमला देवी के निधन का समाचार मिलते ही सीएम नीतीश ने शिवानंद तिवारी से फोन पर बात की और सांत्वना दी.

  • राजद के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद श्री शिवानंद तिवारी जी की धर्मपत्नी श्रीमती बिमला तिवारी जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। उनका लंबे समय तक हमें स्नेह और प्यार मिलता रहा। उन्हें नमन करता हूँ।

    ईश्वर पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक-संतप्त परिजनों को दुःख की घड़ी…

    — Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) May 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.