ETV Bharat / state

Maharashtra Political Crisis: 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे सुशील मोदी, नहीं होगा कोई खेला'.. ललन सिंह

author img

By

Published : Jul 3, 2023, 4:47 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 5:16 PM IST

lalan
lalan

महाराष्ट्र में एनसीपी संकट पर सुशील मोदी के बयान पर ललन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बिहार में कोई खेला नहीं होगा. सुशील मोदी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. दरअसल सुशील मोदी ने दावा किया है कि महाराष्ट्र जैसे हालात बिहार में भी देखने को मिलेंगे और जेडीयू के कई विधायक सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं.

सुशील मोदी को ललन सिंह का जवाब

पटना: महाराष्ट्र की घटना पर बिहार में भी सियासत जारी है. लगातार आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस तरह के काम में लगी रहती है. धन बल के ताकत पर सरकार बनाने और सरकार गिराने का काम करती है.

पढ़ें- क्या महाराष्ट्र के बाद अब बिहार की बारी?.. बड़ा दावा कर रहे सुशील मोदी, 'JDU में जल्द मचेगी भगदड़'

'अरुणाचल प्रदेश में हमारे साथ ऐसा ही हुआ था': ललन सिंह ने कहा कि जब हम लोग एनडीए में थे, अरुणाचल में यही काम की थी. ललन सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव होने वाला है. बुरी तरह बीजेपी हारेगी. क्षणिक लाभ के लिए जितना भी धन बल का प्रयोग कर ले कोई लाभ उन्हें मिलने वाला नहीं है.

"बीजेपी को जनता जवाब देगी. महाराष्ट्र चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. मध्यप्रदेश में भी हारेगी. पीएम मोदी ने खुद एनसीपी के नेताओं पर घोटाले का आरोप लगाया और अब सभी को वाशिंग मशीन से धो दिया. सुशील मोदी फिर मुंगेरीलाल का हसीन सपना देख रहे हैं. गंभीर व्यक्ति नहीं है."- ललन सिंह,राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू

आने वाले चुनाव में बीजेपी की हार का दावा: ललन सिंह ने कहा कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री कह रहे थे, महाराष्ट्र में एनसीपी 7000 घोटाला में फंसी है. अब तो सब वाशिंग मशीन में क्लीन हो गए. कुछ दिन पहले एकनाथ शिंदे को दलबदल कर मुख्यमंत्री बना दिये. क्यों नहीं पंचायत का चुनाव करवा रहे हैं. महाराष्ट्र में लोकसभा के चुनाव में बुरी तरह हारेंगे.

बिहार में नहीं होगा कोई खेला: महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी खेला होगा, सुशील मोदी के इस बयान पर ललन सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि सुशील मोदी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. अमित शाह का लखीसराय में कार्यक्रम था, लेकिन उसमें सुशील मोदी नहीं दिखे. अमित शाह ने मंच से उनका नाम नहीं लिया. क्योंकि जितना नाम पढ़ें हमने उनका नाम नहीं सुना. अब कुछ पाने के लिए कुछ भी बोल रहे हैं.

महाराष्ट्र की घटना का विपक्षी एकजुटता पर पड़ेगा असर: ललन सिंह ने कहा विपक्षी एकजुटता पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बीजेपी के कारनामे से विपक्षी दल और मजबूती से एकजुट होंगे. ललन सिंह ने विपक्षी दलों की बैठक की तिथि को लेकर कहा कि मुझे कोई जानकारी नहीं है.

बता दें कि बीजेपी नेताओं की तरफ से लगातार यह बयान दिया जा रहा है कि बिहार में भी महाराष्ट्र वाली घटना होगी. लेकिन जदयू के तरफ से लगातार उसका जवाब दिया जा रहा है और साफ कहा जा रहा है कि बीजेपी के कुचक्र को पहले ही नीतीश कुमार पहचान चुके हैं और बिहार में उनका मंसूबा पूरा होने वाला नहीं है।.

विपक्षी एकता से दहशत में बीजेपी: ललन सिंह ने कई दिनों के बाद रविवार को पटना लौटने पर एयरपोर्ट पर बयान दिया था, बिहार में भी बीजेपी की तरफ से कोशिश हो रही है. वहीं एक बार फिर से ललन सिंह ने बीजेपी पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता पर कोई असर नहीं होगा बल्कि मजबूती मिलेगी. विपक्षी एकता के प्रयास से बीजेपी घबरायी हुई है, दहशत में है.

Last Updated :Jul 3, 2023, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.