ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र पर लोग पूछ रहे सवाल, 'अब कौन चक्की पीसिंग, पीसिंग और पीसिंग'

author img

By

Published : Jul 3, 2023, 2:55 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 4:08 PM IST

कभी जिसे पीएम मोदी ने नेचुरली करप्ट पार्टी कहा था और जिस नेता को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने खुद कहा था कि एक दिन अजित पवार चक्की पीसिंग, पीसिंग और पीसिंग...पार्टी ने उनके साथ ही समझौता कर लिया. अब लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर अब कौन चक्की पीसिंग, पीसिंग... पीसिंग.

fadnavis , ajit pawar
फडणवीस, अजित पवार

मुंबई : महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक उठापटक ने सबकी दिलचस्पी बढ़ा दी है. एनसीपी में बगावत के बाद पार्टी का एक धड़ा भाजपा और शिवसेना गठबंधन के साथ जाकर खड़ा हो गया. वैसे, अजित पवार ने दावा किया है कि वह एनसीपी के तौर पर ही सरकार में शामिल हुए हैं. उनके साथ मंत्री पद की शपथ लेने वाले छगन भुजबल ने अजित पवार की ही बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उन्होंने बतौर एनसीपी, भाजपा-शिवसेना का साथ दिया है. पर, शरद पवार ने इसका खंडन कर दिया. शरद पवार ने कहा कि एनसीपी उनकी पार्टी है और वह फिर से इसमें नई जान फूंकेंगे. सोमवार से उन्होंने अपने प्रयास की शुरुआत भी कर दी है.

अब लोग ये सवाल पूछ रहे हैं कि भाजपा कल तक जिस पार्टी और जिन नेताओं को कोस रही थी, जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार के साक्ष्य बटोर रही थी, आज उनके साथ गलबहियां डाले क्यों खड़ी है ? इससे जुड़े भाजपा नेताओं का दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक वीडियो भाजपा के वरिष्ठ नेता किरिट सोमैया का है.

इसमें किरिट सोमैया एनसीपी नेता हसन मुशरीफ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. सोमैया ने हसन पर 1500 करोड़ रु. के घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है. इस पर वरिष्ठ टिप्पणीकार आनंद रंगनाथन ने कहा कि पिछले एक साल से किरिट सोमैया लगातार हसन मुशरीफ के खिलाफ सबुत जुटा रहे थे.

रंगनाथन के अनुसार किरिट सोमैया के प्रयास से ही हसन मुशरीफ के खिलाफ ईडी और सीबीआई जैसी जांच एंजेंसियां सक्रिय हुईं. लेकिन अब देखिए, उसी हसन मुशरीफ को भाजपा-शिवसेना ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया.

इस मामले पर वरिष्ठ पत्रकार जे गोपीकृष्णन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पुराने बयान का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 2014 में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीपी को 'नेचुरली करप्ट पार्टी' कहा था, लेकिन कुछ महीने बाद ही उनकी सरकार ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को पद्म विभूषण अवार्ड से सम्मानित किया. पीएम मोदी ने लगभग यही काम सपा नेता मुलायम सिंह यादव के मामले में भी किया था. पहले उन पर गंभीर आरोप लगाए, और बाद में उन्हें पद्म अवार्ड से सम्मानित किया.

  • Time immemorial - there is no ethics in Maharashtra politics. PM Modi in late 2014 said NCP is Naturally Corrupt Party. But after few moths, Modi Govt gave Padma Vibhushan to “Naturally Corrupt Party” chief Sharad Pawar 😎 https://t.co/lcjl626LBG

    — J Gopikrishnan (@jgopikrishnan70) July 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि 2019 में जब महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर समस्या आ रही थी, तब अंदरखाने शरद पवार से भी संपर्क साधाा गया था, ताकि भाजपा और एनसीपी मिलकर सरकार बनाए. ये अलग बात है कि यह बातचीत आगे नहीं बढ़ सकी.

इसी तरह से देवेंद्र फडणवीस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है. यह वीडियो भी 2014 का है. इसमें फडणवीस फिल्म शोले के एक डायलॉग के जरिए अजित पवार पर आरोप लगा रहे हैं. अजित पवार पर सिंचाई घोटाले का आरोप लगा था.

उस समय फडणवीस ने कहा था ... अजित पवार ने क्या किया, यह सबको पता है, और जब हमारी सरकार आएगी, तो अजित पवार जेल जाएंगे, और वहां पर फिर वे जले में चक्की पीसिंग, पीसिंग एंड पीसिंग.

अभी पिछले सप्ताह ही पीएम मोदी ने भोपाल में मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनसीपी पर करीब 70 हजार करोड़ रुपयों के घोटाले का आरोप लगाया था. पीएम ने कहा था कि अगर इन लोगों के घोटाले की गारंटी है, तो मेरी भी एक गारंटी है, उनके खिलाफ कार्रवाई करने की. पीएम ने कहा कि अगर उन्होंने गरीबों को लूटा है, तो उनका हिसाब होकर रहेगा.

  • नरेन्द्र मोदी देश में “भ्रष्टाचार के सबसे बड़े पोषक हैं”
    दो दिन पहले भ्रष्टाचार पर कार्यवाही की गारंटी दी आज “चक्की पिसिंग” वाले को उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल को मंत्री बनाया।
    आज सारे TV चैनल मोदी जी की निंदा करेंगे। pic.twitter.com/OeQPNJUwqb

    — Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम के इसी बयान को आधार बनाकर शरद पवार ने सवाल पूछा है. पवार ने कहा कि एनसीपी के जिन नेताओं या पार्टी पर आरोप लगाते थे पीएम मोदी, आज उन्हें ही अपनी सरकार में शामिल कर लिया, इसका मतलब है कि पीएम मोदी उन्हें पाक साफ मानते हैं और भ्रष्टाचार को लेकर एनसीपी पर जो भी आरोप लगाते थे, वह गलत है.

यहां इस बात की जानकारी दे दें कि एकनाथ शिंदे मंत्रिमंडल में एनसीपी के जिन नेताओं को शामिल किया गया है, उनमें अजित पवार, हसन मुशरीफ और छगन भुजबल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच चल रही है. छगन भुजबल तो दो साल तक जले में रह चुके हैं. उन पर ठेका देने में अनियमितता का आरोप लगा है. 2015 में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

अजित पवार पर सहकारी बैंक के लोन में अनियमितता बरतने का आरोप है. इसकी जांच इकोनोमिक ऑफेंस विंग कर रही है. उन पर सिंचाई घोटाले में भी शामिल होने का आरोप लगा है. इस घोटाले में फडणवीस सरकार ने ही अजित पवार को क्लीन चिट दी थी, पर हाईकोर्ट ने इसे स्वीकार नहीं किया था.

ड्रग स्मगलर मिर्ची मामले में प्रफुल्ल पटेल पर भी आरोप लग चुके हैं. ईडी मामले की जांच कर रही है.

आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर ट्वीट कर निशाना साधा है.

  • Modi Washing Powder 🫧

    “हर घोटालेबाज़ को मंत्री बनाने की Guarantee” pic.twitter.com/DrCnwzXbrF

    — AAP (@AamAadmiParty) July 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें : Maharashtra Political Crisis: NCP चीफ शरद पवार बोले- नई शुरूआत करेंगे

Last Updated : Jul 3, 2023, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.