ETV Bharat / state

ललन सिंह ने JDU की नई टीम का किया गठन, केसी त्यागी बने प्रधान महासचिव

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 5:57 PM IST

जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पार्टी की नई टीम का गठन कर दिया है. उन्‍होंने केसी त्‍यागी को राष्‍ट्रीय महासचिव की जिम्‍मेदारी सौंपी है. वहीं उपेंद्र कुशवाहा संसदीय दल के अध्‍यक्ष बने रहेंगे. यहां देखिए नई कार्यकारिणी की पूरी लिस्‍ट.

जदयू
जदयू

नई दिल्ली/पटनाः जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिह (JDU President Lalan Singh) ने पार्टी की नई टीम का गठन किया है, जिसमें नए लोगों के मुकाबले पुराने चेहरे ज्यादा हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष केसी त्यागी (KC Tyagi) को प्रधान महासचिव (Secretary General) की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) संसदीय दल के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे.

यह भी पढ़ें- UP चुनाव पर JDU की दिल्ली में बैठक, BJP से सीटों पर बातचीत के लिये RCP हुए अधिकृत

मंगलवार को राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने अपनी नई कार्यकारिणी के सदस्‍यों की सूची जारी की. इसमें गोपालगंज के सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन को कोषाध्‍यक्ष बनाया गया है. टीम में लंबे अरसे बाद केंद्रीय इस्‍पात मंत्री और पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) का नाम नहीं है. बता दें कि टीम में एक प्रधान महासचिव, एक संसदीय बोर्ड के अध्‍यक्ष, एक काेषाध्‍यक्ष, नौ महासचिव और पांच सचिव शामिल हैं.

देखें लिस्ट
देखें लिस्ट

18 सदस्‍यीय टीम में सांसद रामनाथ ठाकुर को महासचिव बनाया गया है. इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मो. अली अशरफ फातमी, पूर्व विधायक रामसेवक सिंह, बिहार सरकार के मंत्री संजय झा, विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी, आफाक अहमद खान, प्रवीण सिंह, विधान पार्षद कमरे आलम, हर्षवर्धन सिंह को भी महासचिव बनाया गया है. कुल नौ महासचिव बनाए गए हैं, जिनमें चार अल्‍पसंख्‍यक हैं. इसके अलावा पांच सचिव बनाए गए हैं. इनमें सांसद आरपी मंडल, पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद, रविंद्र प्रसाद सिंह, राज सिंह मान और राजीव रंजन प्रसाद शामिल हैं.

बता दें कि आरसीपी सिंह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने के बाद पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के पद से इस्‍तीफा दे दिया था. इसके बाद ललन सिंह को यह पद सौंपा गया. अध्‍यक्ष बनने के बाद ललन सिंह ने कई नेताओं को पद से हटाया. कई नए चेहरे को पदों पर बिठाया. आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी समेत राज्‍य में पार्टी की मजबूती के लिए राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने कई बड़े निर्णय लिए हैं. कार्यकारिणी का गठन इसी की अहम कड़ी मानी जा रही है.

जानकारी दें कि जदयू में हमेशा एक पद एक जिम्मेवारी का नियम चलता है. ऐसे में दिल्ली में हुए बैठक के बाद आरसीपी सिंह को यूपी चुनाव के लिए बीजेपी नेताओं से बात करने के लिए अधिकृत किया गया है. कहा जा सकता है कि केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के लिए यह बड़ी जिम्मेदारी है.

यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय परिषद की बैठक में JDU के दिग्गज 3 बजे से करेंगे कई मुद्दों पर मंथन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.