ETV Bharat / state

पटना: पॉकेट काटते रंगेहाथ युवती पकड़ाई, लाखों के आभूषण बरामद

author img

By

Published : Mar 14, 2022, 10:58 PM IST

Breaking News

पटना में एक युवती को पॉकेट काटते रंगेहाथ पकड़ा (Lady pickpocket arrested by police) गया. छानबीन की गई तो पता चला कि युवती शातिर पॉकेटमार है. जिसके पास से लाखों के जेवरात और नकद बरामद हुए है. युवती ने अब तक कई लोगों के पॉकेट पर हाथ साफ किए है. पढ़ें पूरी खबर....

पटना: राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के खेतान मार्केट से पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है. युवती एक महिला का पर्स ब्लेड से काट रही थी. तभी वह किसी अन्य महिला की नजर में आ गई. जिसके बाद परिबोहर थाने का सूचना दी गई. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि युवती शातिर पॉकेटमार है. पुलिस ने गिरफ्तारी के समय युवती के पास से 41 सौ रु बरामद किए. जब उसके घर की तलाशी ली गई तो लाखों के कीमती जेवर और 21 हजार अधिक नकद रूपए मिले.

यह भी पढ़ें: 'ए भैया मत मारिए..' कहता रहा युवक, गुस्साई भीड़ ने जमकर की धुनाई.. बाइक चोरी के आरोप में पुलिस को सौंपा

जानकारी के मुताबिक पीरबहोर थाना क्षेत्र (Pirbahore police station) के खेतान मार्केट के पास होली की खरीदारी करने आई एक महिला का पर्स कटाते एक पॉकेटमार युवती को लोगों ने पकड़ लिया. घटना आज सोमवार की शाम की है. युवती की पहचान सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मोहसीन गली की रहने वाली युवती मुस्कान उर्फ साजिया (19) के रूप में हुई. वह एक महिला का पर्स ब्लेड से काट रही थी. इसी दौरान दूसरी महिला ने उसे ऐसा करते देख लिया. जिसके बाद युवती को लोगों ने पकड़कर परिबोहर पुलिस के हवाले कर दिया.

पीरबहोर थानाध्यक्ष ने जब युवती से सख्ती से पूछताछ शुरू की. तब उसने बताया कि लाखों रुपए के गहने चुरा कर उसने अपने सुल्तानगंज वाले घर पर रखा है. जिसके बाद पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली. जहां से पुलिस को कुल 41 पीस सोने के स्वर्ण आभूषण तो 23 पीस चांदी के आभूषण मिले. साथ ही 21 हजार 240 रूपए नकद बरामद किए. पीरबहोर थानाध्यक्ष ने बताया की मुस्कान के गिरोह में और कितने महिला और पुरुष पॉकेटमार शामिल है. इसकी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: बेतिया में बाइक चोरी के आरोप में बांधकर युवक की जमकर पिटाई

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.