VIRAL VIDEO: बेतिया में बाइक चोरी के आरोप में बांधकर युवक की जमकर पिटाई

author img

By

Published : Feb 20, 2022, 10:35 AM IST

बाइक चोरी का आरोपी

बेतिया में बाइक चोरी के आरोप में युवक की पिटाई (Youth Beaten In Bettiah) कर ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

बेतिया: पश्चिमी चंपारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र के भसुरारी गांव में बाइक चोरी के आरोप में एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया. जिसके बाद उसे बांधकर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी, बाद में युवक को पुलिस के हवाले (Youth Beaten On Charges Of Bike Theft In Bettiah) कर दिया. चोर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस हिरासत में लिए गये युवक से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- मधेपुराः भुट्टा चोरी के आरोप में युवक को बांधकर पीटा, फिर मुंह पर कालिख पोतकर गांव घुमाया

गिरफ्तार युवक की पहचान लाइन कटघरवा निवासी धामू कुमार के रूप में की गई है. धामू के खिलाफ भसुरारी गांव निवासी प्रेम राउत की ओर से शिकारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में प्रेम ने आरोप लगाया गया है कि उसने अपनी बाइक दरवाजे पर खड़ी की थी, जिसे धामू ने चोरी कर ली. खोजबीन के दौरान पता चला तो युवक से पूछताछ की गई. प्रेम राउत ने बताया कि पूछताछ में उसने बाइक चोरी करने और गांव के ही किसी एक व्यक्ति के पास बेचने की बात कही है. पूछताछ के बाद युवक को पुलिस को हवाले कर दिया.

बाइक चोरी के आरोप में युवक को बंधक बनाकर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि चोरी के आरोप में युवक को पकड़कर डंडे से उसकी पिटाई की जा रही है. मामले में शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा जा रहा है. वायरल वीडियो के बारे में जानकारी नहीं है. अगर ऐसी बात सामने आती है तो जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- भागलपुर में मछली चोरी के आरोप में दो नाबालिगों की बेरहमी से पिटाई

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.