ETV Bharat / state

पहले रद्द किया, लेकिन अब कर्पूरी जयंती मनाएगा JDU, वेटनरी कॉलेज मैदान में होगा समारोह

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 2, 2024, 11:10 AM IST

Karpoori Thakur Jayanti: 24 जनवरी को पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में जेडीयू की ओर से कर्पूरी जयंती मनाई जाएगी. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नेताओं-कार्यकर्ताओं और आम लोगों से जयंती समारोह में आने की अपील की है.

कर्पूरी जयंती समारोह
जेडायू मनाएगा कर्पूरी जयंती समारोह

पटना: 24 जनवरी को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती है. जेडीयू की ओर से पिछले एक साल से पूरे बिहार में अभियान चलाया जा रहा है और कर्पूरी चर्चा की जा रही है. पहले वेटरनरी कॉलेज मैदान में भव्य कार्यक्रम करने की घोषणा की गई थी लेकिन अचानक कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था. इसकी वजह ठंड बताई गई थी लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जेडीयू अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी ने फैसला लिया है कि जयंती समारोह मनाया जाएगा.

वेटनरी कॉलेज मैदान में कर्पूरी जयंती समारोह: जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव रंजन ने लोगों से आग्रह किया कि आगामी 24 जनवरी को पटना में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती कार्यक्रम में शामिल होने पटना आएं. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर देश के उन चुनिंदा नेताओं में से एक थे, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन गरीबों, वंचितों की सेवा में अर्पित कर दिया. उनके सेवाभाव के कारण ही समाज के हर जाति, हर वर्ग में आज भी उनके प्रशंसक विद्यमान हैं. इसीलिए उन्हें जननायक भी कहा जाता है.

24 जनवरी को 100वीं जयंती: राजीव रंजन ने कहा कि आगामी 24 जनवरी को उनकी 100वीं जयंती है, जिसे एक पर्व की तरह मनाया जाएगा. इस अवसर पर पटना के वेटनरी काॅलेज के मैदान (एयरपोर्ट के बगल) में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ईमानदारी और सादगी की ऐसी मिसाल थे, जो एक बार उपमुख्यमंत्री और दो बाद मुख्यमंत्री रहने के बावजूद अपना एक घर तक नहीं बनवा सके. 1952 से लगातार विधायक रहने के बावजूद कर्पूरी ठाकुर रिक्शे से ही चलते थे, क्योंकि उनकी जायज आय कार खरीदने और उसका खर्च वहन करने की अनुमति नहीं देती थी.

"आम जनता के सुख-दुःख के साथी रहने वाले ऐसे देवतुल्य इंसान जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती में शरीक होना हम सभी का कर्तव्य भी है और दायित्व भी. इसीलिए मेरे बिहार वासियों तमाम निवासियों से अपील है कि आगामी 24 जनवरी को पटना के वेटनरी काॅलेज के मैदान में आयोजित जयंती कार्यक्रम में भारी से भारी संख्या में उपस्थित होकर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करें. साथ ही उनकी नीतियों और आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लें"- राजीव रंजन, प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड

पहले ठंड के कारण रद्द हुआ था कार्यक्रम: वेटरनरी कॉलेज मैदान पर 24 जनवरी को कर्पूरी जयंती के लिए पहले भव्य तरीके से तैयारी हो रही थी. अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले मंत्रियों विधायकों को पार्टी की तरफ से लगाया गया था लेकिन अचानक कार्यक्रम रद्द किए जाने के बाद अभियान थम गया. अब फिर से पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता की तरफ से विज्ञप्ति जारी कर कार्यक्रम होने की जानकारी दी जा रही है. पिछले साल भीम सांसद कार्यक्रम को लेकर वेटरनरी कॉलेज मैदान में भारी भीड़ उमड़ी थी. इस बार उससे भी अधिक भीड़ जुटाने की तैयारी है.

ये भी पढ़ें:

पटना में कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर JDU का कार्यक्रम रद्द, उमेश कुशवाहा ने बताई वजह

'कर्पूरी जन्म शताब्दी समारोह रद्द करना EBC समाज का राजकीय अपमान', CM नीतीश पर भड़के सुशील मोदी

RJD मनाएगा कर्पूरी जन्म शताब्दी समारोह, शक्ति यादव बोले- कर्पूरी का असली वारिस लालू यादव हैं

कर्पूरी ठाकुर का सच्चा वारिस घोषित करने की होड़, बीजेपी और राजद ने एक दूसरे को बताया पिछड़ा विरोधी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.