ETV Bharat / state

लालू के 'परिवारवाद' पर JDU का तंज- 'बेटा 9वीं फेल और बना रहे हैं सीएम..'

author img

By

Published : Feb 11, 2022, 4:36 PM IST

लालू का परिवार
लालू का परिवार

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पीएम मोदी के परिवारवाद वाले बयान पर तंज कसा. जिसके बाद जदयू प्रवक्ता ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि आपके बेटे का 9वीं पास होना भी संदेह के घेरे में है और वे नीतीश कुमार के इंजीनियर बेटे की बात करते हैं. पढ़ें रिपोर्ट..

पटनाः पीएम नरेंद्र मोदी ने पारिवारिक पार्टियों पर निशाना साधा है और नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. उसके बाद से लगातार राजद सुप्रीमो लालू यादव का नीतीश कुमार पर बयान आ रहा है. लालू यादव ने आज फिर से बयान दिया कि पीएम का बेटा नहीं है, नीतीश कुमार का बेटा काबिल नहीं है, तो इसमें मेरी क्या गलती है. इसको लेकर जदयू प्रवक्ता नीरज ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा (JDU Spokesperson on Lalu yadav statement on PM Modi Speech) कि आप चरवाहा और पहलवान विद्यालय के योग्यतम शिक्षक हैं.

यह भी पढ़ें- परिवारवाद पर बोले लालू- मोदी और नीतीश की फैमिली राजनीति में नहीं.. तो इसमें हमारी क्या गलती

'कैदी नंबर 3351 के रूप में भी घोषित होना, अपने परिजनों को 420 का आरोपी बनाना, मुख्यमंत्री का पद अपने घर में रखना, जबकि खुद कैदी बने थे. अब पुत्र को राजनीतिक ताजपोशी के लिए बेचैन हैं. तथाकथित 9वीं पास को सीएम बनाने की बात कही जा रही है. उनका पुत्र नौंवा पास किया कि नहीं, यह संदेह के घेरे में है. भ्रष्टाचार के रुपए से मां सरस्वती का आशीर्वाद नहीं मिल सकता.' -नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

अंतर साफ है, एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संस्कार उनके बेटे में है. इंजीनियरिंग की डिग्री भी प्राप्त की. दूसरी तरफ आपने संस्कार में 420 का परिजनों को आरोपी बनाया और 9वां भी पास नहीं है. इस बात पर भी संशय है. आप जेल खाने तक पहुंचे ही, अपने परिवार का भी रास्ता साफ कर दिया है. भ्रष्टाचार को मान मानने वाले लोग ऐसे ही दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं.

आपको बताएं कि प्रधानमंत्री मोदी के परिवारवाद पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू यादव ने कहा कि अगर मोदी को कोई संतान नहीं है और नीतीश कुमार का बेटा राजनीति करने के काबिल नहीं है, तो इसमें हमारी क्या गलती है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को कोई संतान नहीं है और नीतीश कुमार को एक संतान है, लेकिन वो तो राजनीति के लायक ही नहीं है, इसमें हम क्या कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: BJP-JDU के बीच बढ़ते तनाव के बीच PM मोदी का सीजफायर, 'नीतीश कुमार समाजवादी.. लालू परिवारवादी'

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समाजवादी और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को परिवारवादी नेता बताया था. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि परिवारवाद लोकतंत्र के लिए खतरा है. उनके इस बयान के बाद बिहार की सियासत में जबरदस्त सियासी बवाल मचा है और निशाने पर विशेष रूप से लालू यादव का परिवार है.

ये भी पढ़ें: 'समाजवादी चोला पहनकर क्या समाजवादी हो जाइएगा', जातीय जनगणना को लेकर CM नीतीश पर तेजस्वी का तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ने अपने इंटरव्यू में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Bihar CM Nitish Kumar ) की तारीफ की. राजनीति में परिवारवाद से जुड़े एक सवाल का जवाब में पीएम मोदी ने समाजवादी नेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि लोहिया जी का परिवार कहीं नजर आता है क्या?, जॉर्ज फर्नांडिस का परिवार कहीं नजर आता है क्या?, इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वे भी एक समाजवादी नेता हैं, इनका परिवार कभी राजनीतिक मंचों पर नजर नहीं आया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.