ETV Bharat / state

PU छात्रसंघ चुनाव में परचम लहराने पर JDU नेता गदगद, बोले- 'नीतीश कुमार की स्वीकार्यता हर वर्ग में बढ़ी'

author img

By

Published : Nov 20, 2022, 8:46 PM IST

JDU नेताओं ने PU छात्रसंघ चुनाव में जीत पर जताई खुशी
JDU नेताओं ने PU छात्रसंघ चुनाव में जीत पर जताई खुशी

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ (Patna University Student Union) चुनाव में परचम लहराने पर जदयू के नेता गदगद हैं. छात्र नेताओं का कहना है कि बिहार सीएम नीतीश कुमार की स्वीकार्यता हर वर्ग में बढ़ी है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि छात्र जदयू इकाई की जीत दर्शाती है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हर वर्ग के लोग पसंद करते हैं. चाहे छात्र हो या युवा हो...

पटना: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में (PU Student Union Election) अध्यक्ष सहित महत्वपूर्ण पदों पर जदयू छात्र संघ के कब्जा से जदयू के नेता गदगद हैं. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा (JDU Spokesperson Abhishek Jha) का कहना है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की स्वीकार्यता हर वर्ग में बढ़ी है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि अपार हर्ष का विषय है कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर जदयू छात्र संघ का कब्जा हो गया है. पटना विश्वविद्यालय के महासचिव छोड़कर सभी पदों पर पार्टी ने कब्जा किया है. अभिषेक झा ने कहा जिस भरोसे के साथ जदयू छात्र इकाई को जीत मिली है उस पर खड़े उतरेंगे.

ये भी पढ़ें- PU छात्रसंघ चुनाव की काउंटिंग शुरू, रात 2 बजे तक आ जाएंगे फाइनल नतीजे

'छात्र जदयू इकाई की जीत दर्शाती है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हर वर्ग के लोग पसंद करते हैं. चाहे छात्र हो, युवा हो, महिला हो, बुजुर्ग हो सबको नीतीश कुमार की नीतियों पर अटूट विश्वास है. जदयू की सभी इकाई बिहार के विकास के लिए काम करती रहेगी, पटना विश्वविद्यालय के विकास के लिए काम करती रहेगी.' - अभिषेक झा, प्रवक्ता, जदयू

JDU प्रवक्ता ने PU छात्रसंघ चुनाव में जीत पर जातई खुशी : जनता दल यूनाइटेड के नेता (Janata Dal United Leader) पटना विश्वविद्यालय में जीत पर काफी खुश दिख रहे हैं और उनका कहना हा कि पार्टी की लोकप्रियता हर वर्ग के लोगों में काफी बढ़ गई है. गौरतलब है कि पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. शुक्रवार को मतदान के बाद देर शाम से शुरू हुई मतगणना की प्रक्रिया शनिवार सुबह 4:30 बजे समाप्त हुई. इस चुनाव में छात्र जेडीयू का सेंट्रल पैनल के 5 पदों में 4 पदों पर कब्जा (Student JDU won four seats in PU student union election) हुआ. छात्र जेडीयू की ओर से अध्यक्ष पद पर आनंद मोहन, उपाध्यक्ष पद पर विक्रमादित्य, जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर संध्या कुमारी और कोषाध्यक्ष के पद पर रविकांत ने जीत दर्ज की. वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से विपुल कुमार ने महासचिव के पद पर जीत दर्ज की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.