ETV Bharat / state

स्वास्थ्य बीमा में GST लगाने पर JDU हमलावर- 'केंद्र सरकार जानबूझकर लोगों को कर रही परेशान'

author img

By

Published : Nov 25, 2022, 7:11 PM IST

जदयू प्रवक्ता डॉ. सुनील कुमार सिंह का बयान
जदयू प्रवक्ता डॉ. सुनील कुमार सिंह का बयान

जदयू ने केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है. जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता डॉ. सुनील कुमार सिंह (JDU Spokesperson Dr. Sunil Kumar Singh) ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य बीमा में जीएसटी लगाकर आम लोगों को परेशान कर रही है और कई तरह के आरोप लगाए. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सुनील कुमार सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते (Jdu Target central Government) हुए कहा कि स्वास्थ्य बीमा पर जिस तरह से जीएसटी लगाया गया है, वही बेहद शर्मनाक है. दरअसल जदयू कार्यालय में जदयू के प्रवक्ता डॉ सुनील कुमार सिंह आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है. JDU ने कई तरह के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जीएसटी के कारण लोगों को काफी दिक्कतें हो रहीं हैं और खाने पीने की वस्तुओं पर जिस तरह से जीएसटी लगाया गया है, महंगाई लगातार बढ़ रही है.

जीवन रक्षक दवाओं पर भी जीएसटी: जेडीयू ने कहा कि केंद्र सरकार जिस तरह से जीएसटी लगाने का सिलसिला जारी रखा है कहीं से भी ठीक नहीं है. डॉक्टर सुनील कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार यहां तक कि जीवन रक्षक दवाइयों पर भी 12% जीएसटी वसूलती है जो कि आम लोगों के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि मरीज के बेड पर जो जीएसटी लगाया गया है, साथ ही स्वास्थ्य बीमा पर जिस तरह से जीएसटी लगाया गया है, वही बेहद शर्मनाक है. ऐसा केंद्र सरकार को नहीं करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- JDU ने गुजरात मॉडल को बताया फिसड्डी-'स्वास्थ्य क्षेत्र में बिहार बेहतर लेकिन BJP कर रही बदनाम'



आम लोगों को परेशान कर रही केंद्र सरकार: उन्होंने कहा कि जब से जीएसटी लागू किया गया है कहीं ना कहीं आम लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है और केंद्र सरकार जिस तरह से जीएसटी के स्लैब को कभी आगे बढ़ाती है. कभी कम करती है. उससे और ज्यादा दिक्कत हो रहा है डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जो जीएसटी केंद्र सरकार ने लगाया है. वह बिल्कुल गलत है.

स्वास्थ्य बीमा पर लगातार लगाए जा रहे जीएसटी: उन्होंने कहा कि बिहार में जब कोरोना से लोगों की मौत हुई तो बिहार सरकार ने मृतक के परिजन को 4 लाख देने का काम किया और लगातार बिहार में स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने का प्रयास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं. इसके उलट केंद्र सरकार लगातार आम लोगों को परेशान करने की नीति अपना रखी है और यही कारण है कि स्वास्थ्य सेवा से लेकर स्वास्थ्य बीमा पर भी लगातार जीएसटी लगाए जा रहे हैं. जो कि पूरी तरह से गलत है ऐसा करके केंद्र सरकार कहीं न कहीं जानबूझकर लोगों को महंगाई के तरफ धकेलने का काम कर रही है.

"स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जो जीएसटी केंद्र सरकार ने लगाया है. वह बिल्कुल गलत है उन्होंने कहा कि बिहार में जब कोरोना से लोगों की मौत हुई तो बिहार सरकार ने मृतक के परिजन को 4 लाख देने का काम किया और लगातार बिहार में स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने का प्रयास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं. इसके उलट केंद्र सरकार लगातार आम लोगों को परेशान करने की नीति अपना रखी है. :- डॉ. सुनील कुमार सिंह, जदयू प्रवक्ता

ये भी पढ़ें-बिहार में बंगले पर बवाल: रेणु देवी बोलीं- 'रहने लायक नहीं है आवास'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.