ETV Bharat / state

दीदारगंज हॉल्ट के पास पटना-झाझा पैसेंजर ट्रेन को रोककर JAP कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 12:39 PM IST

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (Special Status to Bihar) समेत कई अन्य मांगों को लेकर जन आधिकारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पटना के दीदारगंज हॉल्ट के पास ट्रेन का परिचालन रोक दिया. इस दौरान जाप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर (JAP Workers Protest In Patna) नारेबाजी की. बाद में जीआरपी के जवानों ने रेल ट्रैक को खाली कराया और कई लोगों को हिरासत में लिया. पढ़ें पूरी खबर..

JAP workers protest in Patna
JAP workers protest in Patna

पटना: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने, बेरोजगारी दूर करने और किसानों को खाद-बीज की आपूर्ति की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पटना के दीदारगंज हॉल्ट के पास ट्रेन का परिचालन रोक दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस विरोध प्रदर्शन के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. सिर्फ पटना ही नहीं, राज्य के कई जिलों में ट्रेन का चक्का जाम किया गया.

यह भी पढ़ें - एमएसपी गारंटी व खाद-बीज की आपूर्ति को लेकर जाप कार्यकर्ताओं ने रेल रोक किया प्रदर्शन

दरअसल, किसानों के हित में एमएसपी कानून की गारंटी करने, अविलंब किसानों को खाद बीज पर्याप्त मात्रा मे मुहैया कराने, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने, महंगाई पर रोक लगाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी ने ट्रेन रोको अभियान (JAP Train Stop Campaign) का आह्वान किया. जिसके तहत पटना के दीदारगंज हॉल्ट के पास पटना-झाझा पैसेंजर को रोककर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया गया. इस दौरान जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

देखें वीडियो

जाप कार्यकर्ता राजवीर कुमार का कहना है कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश के किसान सड़क पर है. बिहार हर मानकों में आगे खड़ा है फिर भी अभी तक उन्हें विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला, एमएसपी कानून लागू नहीं होने के कारण किसानों को असली मेहनताना नहीं मिल रहा है. देश के किसान खाद की कालाबाजारी और किल्लत से परेशान हो रहे हैं. किसानों की मांग है कि एमएसपी पर कानून बनाया जाए. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग लगातार किया जा रहा है. लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रहीं हैं.

सरकार विरोधी नारा लगाते हुए प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक सरकार मांगों को नहीं मानती है तब तक आंदोलन जारी रखेंगे. इससे भी बड़ा आंदोलन कर सरकार को मांग मानने के लिए मजबूर करेंगे. जिस तरह से यह सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए किसानों पर दमन कर रही है. इससे यह प्रतीत होता है कि सरकार किसान और विरोधी गरीब विरोधी है. विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार हमारी मांग जबतक नहीं मानेगी, तबतक आंदोलन चलता रहेगा. वहीं, इस विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने रेल ट्रैक को खाली कराया. साथ ही ट्रेन रोकने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में सबको हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ें - बिहार में नाइट कर्फ्यू लेकर पप्पू का सरकार पर हमला, कहा- रात को पाबंदी लगाने से कैसे रुकेगा कोरोना?

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.