ETV Bharat / city

एमएसपी गारंटी व खाद-बीज की आपूर्ति को लेकर जाप कार्यकर्ताओं ने रेल रोक किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 11:03 AM IST

एमएसपी की गारंटी (Jap workers demonstrated for MSP guarantee), खाद व बीज की आपूर्ति, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने, वार्ड सचिव की स्थाई नौकरी को लेकर जन अधिकार पार्टी की ओर से आज कैमूर जिले के भभुआ रोड स्टेशन पर रेल रोककर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही राज्य के कई इलाकों में जाप की ओर प्रदर्शन किया गया.

raw
raw

कैमूर: एमएसपी की गारंटी और खाद व बीज की आपूर्ति (supply of fertilizer seeds in Bihar), बिहार को विशेष राज्य का दर्जा तथा वार्ड सचिव की स्थाई नौकरी को लेकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक रामचंद्र यादव के नेतृत्व में आज कैमूर जिले के भभुआ रोड स्टेशन पर रेल रोककर प्रदर्शन किया. आपको बता दें की इन सभी मांगों के लिए भभुआ रोड स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर हावड़ा-कालका मेल (Howrah-Kalka Mail) को रोककर जमकर प्रदर्शन किया गया. देशभर में किसानों के अन्याय होने तथा किसानों को समय पर हो रही खाद की किल्लत का आरोप लगाते हुए जाप के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

ये भी पढ़ें: मंत्री जमा खान ने भभुआ सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, तीसरी लहर से निपटने की तैयारी की ली जानकारी

इस दौरान जाप के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने सभी सचिवों को दो साल तक नौकरी पर रखने के बाद अब उन्हें कह रहे हैं कि हमारे यहां जगह नही है. अब हम किसी और को बहाल करेंगे. जो व्यक्ति दो साल तक सचिव की नौकरी किया, उन सचिवों को स्थाई बहाल करने को लेकर आज रेल रोका गया. जाप के पूर्व विधायक रामचंद्र यादव बताते हैं कि केंद्र सरकार किसानों के साथ घोर अन्याय कर रही है. हम लोग यह कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया गया मगर एमएसपी लागू नहीं किया गया है. किसान अन्नदाता हैं लेकिन वे खाद की किल्लत को लेकर दर-दर भटक रहे हैं. किसानों का दुख-दर्द नहीं देखा जा रहा है. यह हम लोगों की लड़ाई किसानों के समर्थन में हमेशा चलती रहेगी. हम लोगों की मांग है कि केंद्र सरकार एमएसपी लागू करे. किसानों को हो रही खाद की समस्या को दूर करें. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी सचिवों को स्थाई करें तथा बिहार के जितने भी जनप्रतिनिधि हैं, उनकी सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाएं.

वहीं, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार राय ने बताया कि आज कुछ लोगों द्वारा भभुआ रोड स्टेशन पर रेल रोकने का प्रयास किया गया लेकिन हम लोगों ने समझा-बुझाकर ट्रेनों का आवागमन जारी रखा. वहीं, भभुआ स्टेशन पर हावड़ा कालका मेल का ठहराव है. वह ट्रेन अपने निर्धारित समय पर आई थी. उसे किसी प्रकार से बाधित नहीं किया गया. ट्रेन समयानुसार गंतव्य की ओर रवाना हो गई.

इधर, गया में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गया जंक्शन प्रदर्शन पर किया. इस दौरान गया-पटना पैसेंजर ट्रेन को रोका गया. मांगों के समर्थन में जमकर की नारेबाजी गयी. जनअधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना झाझा पैसेंजर ट्रेन को दीदारगंज हॉल्ट के पास ट्रेन को रोका.

ये भी पढ़ें: मास्क चेकिंग के लिए सड़क पर उतरे DM और SP, बोले- कोरोना गाइडलाइन नहीं मानने पर होगी कार्रवाई

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.