ETV Bharat / state

Patna News: 'पुनौरा धाम में शीघ्र प्रारंभ होगा जानकी माता का मंदिर निर्माण'- किशोर कुणाल

author img

By

Published : Apr 27, 2023, 10:41 PM IST

महावीर मंदिर
महावीर मंदिर

जानकी नवमी शनिवार को धूमधाम से मनाई जाएगी. जानकी नवमी के मौके पर महावीर मंदिर में अष्टयाम का आयोजन होगा. अष्टयाम पूरे 24 घंटे बाद अगले दिन पूर्ण होगा. इस मौके पर स्थानीय कीर्तन मंडली रामचरितमानस के बालकांड का स्वर संगीत में गायन करेंगी. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि जल्दी सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में महावीर मंदिर की ओर से भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा.

पटना: जानकी नवमी शनिवार को धूमधाम से मनाई जाएगी. इस मौके पर महावीर मंदिर में मां जानकी की विशेष पूजा-अर्चना होगी. मंदिर के दक्षिणी पूर्वी भाग में स्थित रामजानकी के विग्रह के समक्ष कलश रखकर जनक सुता किशोरी जी का पूजन होगा. महावीर मंदिर के पुरोहित पूरे विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कर आएंगे. पूजन के बाद जानकी नवमी के मौके पर महावीर मंदिर में अष्टयाम का आयोजन होगा. अष्टयाम पूरे 24 घंटे बाद अगले दिन पूर्ण होगा. इस मौके पर स्थानीय कीर्तन मंडली रामचरितमानस के बालकांड का स्वर संगीत में गायन करेंगी.

इसे भी पढ़ेंः पटना में माता जानकी के जन्म स्थान पर होगा मंदिर का निर्माण, दो वर्षों में बनकर तैयार होगा मंदिर

पुनौरा धाम में मंदिर बनेगा: जानकी नवमी को लेकर महावीर मंदिर के न्यास सचिव किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर मंदिर में प्रत्येक वर्ष माता जानकी का प्राकृत उत्सव मनाया जाता है. इस बार भी मां जानकी का विशेष पूजन पाठ होगा. इस वित्तीय वर्ष में माता जानकी की प्रकृति प्राक्तय स्थली पुनौरा धाम जानकी माता के भव्य मंदिर निर्माण के लिए महावीर मंदिर न्यास की ओर से बजट का प्रावधान किया गया है. औपचारिकताओं को पूरा करके जल्दी सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में महावीर मंदिर की ओर से भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा.

"रामायण में माता सीता यानी कि जनक पुत्री जानकी माता ने पवन पुत्र महावीर हनुमान जी को पुत्र माना है. ऐसे में महावीर मंदिर द्वारा माता जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण भक्ति की एक अनूठी मिसाल होगी"- किशोर कुणाल, महावीर मंदिर के न्यास सचिव

जानकी नवमी पर भक्तों की लगेगी भीड़ः किशोर कुणाल ने कहा कि जिस तरह से महावीर मंदिर की प्रचलन और भक्तों की संख्या यहां पर बढ़ी है. ठीक उसी प्रकार माता जानकी का मंदिर कराया जाएगा और माता जानकी के मंदिर का निर्माण प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर का पुन निर्माण कराने वाले सोमपुरा परिवार के पीयूष सोमपुरा मंदिर का आकर्षण डिजाइन तैयार किया है. वर्तमान में सीता कुंड के बीच में माता जानकी का भव्य मंदिर बनेगा और सीताकुंड को माता जानकी का प्रकट स्थान माना जाता है. बता दें कि जानकी नवमी पर भक्तों की भीड़ महावीर मंदिर में पहुंचेगी. इसके लिए भी तैयारी पूरी कर ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.