ETV Bharat / state

Bihar Panchayat Result: जेल में बंद छात्र नेता ने RJD जिलाध्यक्ष की पत्नी को 8 हजार मतों से धूल चटाया

author img

By

Published : Dec 2, 2021, 12:06 PM IST

खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद क्षेत्र संख्या 1 से जेल में बंद छात्र नेता रजनीकांत कुमार ने भारी मतों से जीत दर्ज की है. उन्होंने खगड़िया के राजद जिलाध्यक्ष कुमार रंजन उर्फ पप्पू की पत्नी रेणु देवी को जिला परिषद पद पर 8738 मतों से पराजित किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Bihar Panchayat Result
Bihar Panchayat Result

खगड़िया : बिहार पंचायत चुनाव के 9वें चरण के नतीजे ( Bihar Panchayat Election ) लगातार परिणाम सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद क्षेत्र संख्या 1 से छात्र नेता रजनीकांत कुमार ने जेल में रहते हुए भारी मतों से जीत दर्ज की है. उन्होंने खगड़िया राजद जिलाध्यक्ष कुमार रंजन उर्फ पप्पू की पत्नी रेणु देवी को करीब आठ हजार मतों से पराजित किया है.

ये भी पढ़ें : Bihar Panchayat Result: 21 साल में मुखिया बनीं आयशा खातून, फतेहपुर पंचायत से दर्ज की जीत

इस संबंध में जिला जनसंपर्क अधिकारी आनंद प्रकाश ने बताया कि रजनीकांत कुमार (Jailed Student Leader Won Panchayat Election) ने 8 हज़ार से ज्यादा मत से अपने निकटतम प्रत्याशी को पराजित कर दिया है. एआईएसएफ के छात्र नेता एक मामले में कई माह से जेल में बंद हैं. जिन्होंने बंदी के रूप में ही अपना नामांकन कराया था. इधर राजद जिलाध्यक्ष की पत्नी के चुनाव हारने के बाद अलौली के राजद नेताओं में निराशा देखी जा रही है.


अलौली विधानसभा क्षेत्र अभी राजद के पास है. यहां से दूसरी बार लगातार राजद के विधायक ने जीत दर्ज की है. इधर इस बार पंचायत चुनाव में लगातार राजद नेताओं को हार का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले अलौली के पूर्व विधायक राजद चंदन राम को भी मुखिया पद से पटखनी मिल चुकी है. वहीं आज राजद जिलाध्यक्ष भी अपनी पत्नी को जिप पद से जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके. जिसके बाद लोग अलौली में राजद के अस्तित्व पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

बताते चलें कि छात्र नेता रजनीकांत युवा सहित आम लोगों के बीच लोकप्रिय हैं. वे कई मुद्दों पर लोगों की बात आंदोलन के जरिये सरकार तक पहुंचा चुके हैं. रजनीकांत की जीत पर एआईएसएफ के खेमे में जश्न का माहौल देखा जा रहा है. जिले में राजद के विधायक और जिलाध्यक्ष के रिश्तेदारों को पंचायत की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है.

ये भी पढ़ें- कटोरिया के 15 पंचायतों में मुखिया पद के लिए 11 नए चहरों पर जनता ने जताया भरोसा, 4 ने बचाई साख

नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.