ETV Bharat / state

अग्निपथ योजना के विरोध में हो सकता है पटना में उपद्रव, IB ने जारी किया अलर्ट

author img

By

Published : Jun 26, 2022, 6:56 PM IST

में अग्नीपथ योजना उपद्रव को लेकर आईबी का अलर्ट
में अग्नीपथ योजना उपद्रव को लेकर आईबी का अलर्ट

IB ने पटना में अग्निपथ योजना के विरोध (Agnipath Scheme Controversy) में फिर से उपद्रव होने की आशंका जताई है. इसके लिए पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने भी सभी थानों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर.....

पटना: राजधानी पटना में अग्निपथ स्कीम योजना को लेकर एक बार फिर से उपद्रव होने की आशंका पर IB ने अलर्ट जारी (IB Alert On Agneepath Scheme Protest In Patna) किया है. पटना पुलिस मुख्यालय को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया गया है. जिसे लेकर पटना पुलिस अलर्ट मोड में है. आईबी की रिपोर्ट के अनुसार उपद्रवी योजनाबद्ध तरीके से एक बार फिर से इस मामले को लेकर उपद्रव कर सकते हैं. सिटी एसपी सेंट्रल अम्बरीष राहुल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आईबी से अलर्ट जारी हुआ है.

यह भी पढ़ें: अग्निपथ योजना युवाओं के साथ विश्वासघात, फौरन इसे वापस ले सरकार- कन्हैया कुमार

पटना विवि के हॉस्टलों पर छापेमारी: इधर,आईबी से अलर्ट मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है. बीते शनिवार को पटना विश्वविद्यालय के सभी हॉस्टलों में छापा (Raid in Patna University Hostel) मारा गया. इस दौरान कुछ आपत्तिजन सामान बरामद हुए है. जिनका इस्तेमाल बम बनाने में किया जाता है. एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि पटना विवि के हॉस्टलों पर एतिहातन छापा मारा गया था.इस दौरान कई संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है. कुछ संदिग्ध सामान भी मिले है. फिलहाल एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें: 'अग्निपथ' के उपद्रवियों पर बढ़ी पुलिस की दबिश, पटना SSP के आदेश पर हॉस्टल में छापेमारी तेज

अग्निपथ स्कीम पर हुआ था बवाल: गौरतलब हो कि अग्नीपथ स्कीम योजना (Agnipath Scheme Prostest) को लेकर पूरे देश भर में उपद्रवियों ने जमकर उपद्रव मचाया था. इस दौरान बिहार में भी हिंसक प्रदर्शन किया गया था. उपद्रवियों ने कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया था. दानापुर स्टेशन पर खड़ी सभी ट्रेनों में आग लगाने के साथ-साथ उपद्रवियों ने तारेगना स्टेशन पर भी जमकर उपद्रव किया था. ऐसे में एक बार फिर से उपद्रव होने की आशंका को देखते हुए इंटेलिजेंस ब्यूरो ने पटना पुलिस मुख्यालय को अलर्ट किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.