ETV Bharat / state

सभी को एक मानता है सनातन धर्म, लेकिन हरिभूषण जैसे लोग सामाजिक एकता बिगाड़ना चाहते हैं.. HAM नेता का बयान

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 10:12 AM IST

Updated : Aug 23, 2022, 10:48 AM IST

विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में अहिंदू प्रवेश वर्जित है, लेकिन बिहार सरकार के Minister Israel Mansouri ने इसके गर्भ गृह में पहुंचकर प्रदेश में नए विवाद को जन्म दे दिया है. इसे लेकर बिहार में बयानबाजी भी शुरू हो गई है, बीजेपी नेता इसे मंदिर का अपमान बता रहे हैं, तो वहीं हम नेता दानिश रिजवान ने इसे सामाजिक एकता बताया है.

दानिश रिजवान
दानिश रिजवान

पटनाः हम पार्टी के प्रधान महासचिव दानिश रिजवान (Danish Rizwan on BJP MLA Haribhushan Thakur) ने गया के विष्णुपद मंदिर में मंत्री इसराइल मंसूरी के प्रवेश पर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (BJP MLA Haribhushan Thakur) के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मानव मानव एक है, ये बात सनातन धर्म भी मानता है और ऐसे में गया के प्रभारी होने के नाते अगर मंत्री इसराइल मंसूरी विष्णुपद मंदिर चले ही गए तो इस पर बवाल करना कहां का नियम है. बीजेपी विधायक इसे धार्मिक रंग देने में लगे हैं. ये लोग समाज को तोड़ने की फिराक में सामंजस्य समाप्त करना चाहते हैं, जोकि उचित नहीं है.

ये भी पढ़ेंः बिहार के मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी के विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में जाने पर BJP ने उठाए सवाल

हरिभूषण की टिप्पणी सनातन धर्म का अपमान ः हम नेता दानिश रिजवान ने कहा कि सनातन धर्म स्पष्ट कहता है कि सभी मानव एक है, सभी लोग एक साथ रह सकते हैं पूजा अर्चना कर सकते हैं. उनका ये बयान हास्यास्पद है. हरिभूषण ठाकुर ने इस पर टिप्पणी करके सनातन धर्म का अपमान किया है. ऐसे लोगों की जगह जेल होनी चाहिए. बीजेपी के लोग समाज को तोड़ने में लगे रहते हैं, जो सही नहीं है.

"हरिभूषण ठाकुर बचौल को समझना चाहिए कि राज्य में किसकी सरकार है और किस तरह सामाजिक सामंजस्य बनाकर चलना है. कुछ लोग ये चाहते हैं कि बिहार की समाजिक एकता को बिगाड़ दिया जाए, लेकिन मैं बचौल जैसै लोगों को बता देना चाहता हूं कि उनकी ये जहरीली बयानबाजी बिहार की सीमा के बाहर ही हो तो अच्छा रहेगा. बचौल जैसे लोगों की जगह जेल में है. अगर ऐसे ही सामाजिक सामन्जस्य को वो तोड़ने का कोशिश करेंगे तो वर्तमान सरकार उन पर कार्रवाई करेगी"- दानिश रिजवान, प्रधान महासचिव, हम

क्या है पूरा मामलाः दरअसल बीते सोमवार को बिहार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह गया जिला प्रभारी मोहम्मद इसराइल मंसूरी सीएम नीतीश के साथ विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह में चले गए थे. जिसके बाद बीजेपी के लोगों ने इस पर सवाल खड़े किए थे. इसे लेकर बीजेपी नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि इसराइल मंसूरी विष्णुपद मंदिर में गए थे. मंदिर को अपमानित किया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि करोड़ों सनातनी और हिन्दुओं को मुख्यमंत्री नीतीश ने आहत किया है. मंदिर में स्पष्ट लिखा हुआ है कि दूसरे धर्म के लोग नहीं प्रवेश कर सकते हैं, फिर ऐसा क्यों किया गया.

ये भी पढ़ें - गया में विष्णुपद मंदिर में सीएम नीतीश ने की पूजा अर्चना, रबर डैम के काम से हुए खुश

Last Updated :Aug 23, 2022, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.