ETV Bharat / state

Lalu Health Update : लालू यादव दिल्ली जाने के लिए पटना एयरपोर्ट निकले

author img

By

Published : Jul 6, 2022, 7:08 AM IST

Updated : Jul 6, 2022, 6:55 PM IST

पटना स्थित राबड़ी आवास में सीढ़ियों से गिरने (Lalu Yadav Falls From Stairs) के बाद से ही लालू यादव की तबीयत खराब चल रही है. हालांकि डॉक्टर उन्हें स्टेबल बता रहें हैं लेकिन परिवार के लोग उन्हें अब बेहतर इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट करने जा रहे हैं. इस बीच सीएम नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना.

आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव
आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) बीमार हैं. पटना के पारस अस्पताल में उनका इलाज रहा था लेकिन अब उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा जा रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी सेहत में सुधार है लेकिन बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया जाएगा. लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव पत्नी राजश्री यादव और मां राबड़ी देवी के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं. कुछ देर बाद लालू यादव बेटी मीसा भारती के साथ एयर एंबुलेंस से दिल्ली जाएंगे. इससे पहले लालू के 'हनुमान' भोला यादव दिल्ली जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने तेजस्वी को किया फोन, लालू यादव की सेहत का जाना हाल

नीतीश कुमार ने लालू से की मुलाकात : इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पारस अस्पताल पहुंचकर लालू का हाल जाना. इस दौरान उन्होंने आरजेडी चीफ के साथ-साथ राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से काफी देर तक बातचीत की. तेजस्वी उनको छोड़ने बाहर तक आए. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने उनकी सेहत को लेकर चिंता जताई है, साथ ही उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की.

"दिल्ली जाएंगे वो और वहां सारा टेस्ट कराएंगे. भगवान करे जल्दी वो ठीक हो जाएं. हमलोग यही चाहते हैं कि उनकी तबीयत ठीक हों. हमारे पुराने मित्र हैं, कोई आज के थोड़े हैं, बहुत पुराने हैं. बिल्कुल सरकारी खर्चा पर इलाज होगा, ये तो उनका अधिकार है"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

नीतीश ने की लालू से भेंट

सीढ़ियों से फिसल कर गिर गए थे लालूः दरअसल बीते रविवार की शाम लालू यादव राबड़ी आवास में सीढ़ियों से फिसल कर गिर गए थे. जिसके बाद उन्हें कंकड़बाग के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था और वहां से वो इलाज के बाद डिस्चार्ज हो गए थे. बाद में उन्हें तकलीफ बढ़ने के कारण रविवार देर रात ही पारस में एडमिट कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. पहले से ही कई तरह की बीमारियों से घिरे लालू की हालत अभी स्थिर और नियंत्रण में बताई जा रही है. डॉक्टर्स की टीम उनके हालात पर नजर बनाए हुए है.

तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर दिया लालू के हेल्थ का अपडेट: वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल साइट पर वीडियो जारी कर लालू प्रसाद यादव के सभी शुभचिंतकों को प्रणाम करते हुए कहा है कि हम सभी लोग पारस अस्पताल में हैं. जहां गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद का इलाज चल रहा है. हम आपसे निवेदन करना चाहते हैं, अपील करना चाहते हैं कि अस्पताल ना आएं. क्योंकि, अस्पताल में मौजूद और लोगों को भी दिक्कत हो रही है. इंफेक्शन का खतरा बना रहता है. तेजस्वी ने अपनी-अपनी जगहों से लालू के शुभचिंतकों को उनकी सेहत की दुआ करने की अपील की है.

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

पीएम मोदी और सोनिया गांधी ने पूछा लालू का हालचाल: लालू यादव की बिगड़ती सेहत से सभी लोग चिंतित हैं. समर्थकों से लेकर दूसरी पार्टियों के नेताओं ने भी तेजस्वी यादव को फोन पर लालू यादव के सेहत की जानकारी ली है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव को फोन कर लालू यादव की सेहत का हाल चाल लिया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेस पार्टी नेताओं ने कुशलक्षेम पूछा और जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की.

इमरजेंसी केयर यूनिट में भर्ती हैं लालूः पटना के पारस हॉस्पिटल के प्रवक्ता के अनुसार लालू प्रसाद को रविवार देर रात 3:30 बजे के करीब अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया था. कंधे में लगी चोट के कारण लालू प्रसाद की हालत थोड़ी खराब थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल के इमरजेंसी केयर यूनिट में एडमिट किया गया है. जहां उनकी पूर्ववर्ती सभी स्थितियों को ध्यान में रखते हुए उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वह डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.

देखें वीडियो

"चिकित्सा अधीक्षक, पारस एचएमआरआई अस्पताल पटना ने कहा, "लालू प्रसाद यादव की आज सुबह डॉक्टरों के पैनल द्वारा जांच की गई. उनकी तबीयत स्थिर है और प्रगति के संकेत दिख रहे हैं. गहन चिकित्सा इकाई में उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है"- डॉक्टर आसिफ, प्रवक्ता, पारस हॉस्पिटल

किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जा सकते हैं सिंगापुर: लालू कई बीमारियों से जूझ रहे हैं, जिनमें सबसे बड़ी परेशानी उन्हें हुई टाइप-2 डायबिटीज और ब्लड प्रेशर हैं. उनका इलाज करने वाले दोनों सीनियर डॉक्टरों के अनुसार, लालू प्रसाद 15 बीमारियों से पीड़ित हैं. इनमें सबसे बड़ी चिंता उनकी अनियंत्रित डायबिटीज है, जो पूरी तरह इन्सुलिन पर निर्भर हैं. किडनी ट्रांसप्लांट के सिंगापुर जाने की पासपोर्ट वाली अड़चन भी कोर्ट से दूर हो गई है. हालांकि सीढ़ियों से गिर जाने के बाद लालू यादव के समर्थक काफी चिंतित हैं.

ये भी पढ़ें - पिता को अस्पताल में देख भावुक हुईं लालू की बेटी रोहिणी आचार्या

Last Updated : Jul 6, 2022, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.