ETV Bharat / state

26 नवंबर को पटना में फुल मैराथन, टी-शर्ट लॉन्च, जीतने वाले को 35 लाख का इनाम

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 17, 2023, 5:36 PM IST

पटना में मैराथन से पहले टी शर्ट लॉन्च
पटना में मैराथन से पहले टी शर्ट लॉन्च

Full Marathon In Patna: बिहार में इस साल 26 नवंबर को मद्य निषेध दिवस के मौके पर फुल मैराथन का आयोजन किया जाएगा. दौड़ को लेकर पटना में प्रमंडलीय आयुक्त ने टीशर्ट लॉन्च की. पढ़ें पूरी खबर.

देखें वीडियो

पटना: नशा मुक्त हो बिहार के स्लोगन के साथ 26 नवंबर को मद्य निषेध दिवस के उपलक्ष्य में पटना के गांधी मैदान से मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन के पहले शुक्रवार को पटना के ज्ञान भवन में पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि के द्वारा टीशर्ट लॉन्च किया गया.

पटना में मैराथन से पहले टी-शर्ट लॉन्च: इस मौके पर कई खेल प्रेमी और अधिकारी मौजूद रहे. इस पूरे आयोजन की जानकारी देते हुए प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने बताया कि नशा मुक्त बिहार बनाने को लेकर और स्वस्थ रहने के लिए अपने आप को फिट रखने के लिए सुबह दौड़ना जरूरी है.

"मैराथन दौड़ को लेकर ट्रैफिक में बदलाव किया जाएगा. मेडिकल टीम भी मैराथन दौड़ के साथ शामिल रहेगी ,एंबुलेंस भी रहेगा. किसी प्रकार का कोई समस्या दिक्कत होती है तो उन्हें तत्काल मेडिकल टीम देखने का काम करेगी."- कुमार रवि, प्रमंडलीय आयुक्त

पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि
पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि

फुल मैराथन का आयोजन: पटना में तीसरे वर्ष भव्य रूप से फुल मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. पिछले 2 सालों से हाफ मैराथन किया जा रहा था और इस बार फुल मैराथन किया जा रहा है. दौड़ में बिहार सहित बाहर के धावक भी हिस्सा लेंगे.

दौड़ कुल 42 किलोमीटर की होगी. इस आयोजन में 14 वर्ष से अधिक उम्र के लोग शामिल होंगे.फुल मैराथन दौड़ में 15 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान है. इसमें अलग-अलग श्रेणी में दौड़ होगा. 42 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर तक धावकों की दौड़ना है.

विजेता को 35 लाख का इनाम: आयोजन में जीतने वाले को कुल 35 लाख का इनाम दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को गांधी मैदान को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा और 26 नवंबर को धावकों के लिए पूरा मरीन ड्राइव पर पुलिस बल तैनात रहेंगे.

पटना में मैराथन से पहले टी-शर्ट लॉन्च
पटना में मैराथन से पहले टी-शर्ट लॉन्च

बॉबी जॉर्ज भी होंगी शामिल: इस मैराथन दौड़ में बॉबी जॉर्ज भी शामिल हो रही हैं. साथ ही साथ कुमार रवि ने कहा कि बिहार के पुलिस बल होमगार्ड और विभिन्न विभागों के कर्मी भी शामिल हो रहे हैं. एक बड़ी जिम्मेदारी के साथ फुल मैराथन कराई जा रही है और इसके सफल आयोजन को लेकर तमाम व्यवस्था की जा रही है.

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों व्यवस्था: इस मैराथन से बिहार से देश और पूरी दुनिया में अच्छा मैसेज देने की कोशिश है. इसको लेकर के पूर्ण तैयारी की जा रही है. मैराथन दौड़ में शामिल होने वालों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों व्यवस्था दी गई है.

इतना देना हो रजिस्ट्रेशन चार्ज: सुबह 4:15 से लेकर 8:15 बजे तक आयोजन चलेगा. अलग-अलग कैटेगरी के दौड़ में शामिल होने वाले लोगों को रजिस्ट्रेशन के लिए ₹500 से एक हजार रुपये देना होगा. 5 किलोमीटर 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर वाले लोगों को ₹500 देने होंगे. उससे ऊपर किलोमीटर के दौर वाले लोगों को ₹1000 देना होगा.

पढ़ें- DM ने नशा मुक्ति रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, शराबबंदी को लेकर लोगों को करेगा जागरूक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.