ETV Bharat / state

पटना के दानापुर में कोरोना विस्फोट, एक ही परिवार के 4 लोग संक्रमित

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 10:32 PM IST

दानापुर में एक ही परिवार के चार लोगों के कोविड संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच (4 People Corona Infected in Danapur) गया है. पूरे परिवार को घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना के दानापुर में कोरोना ब्लास्ट
पटना के दानापुर में कोरोना ब्लास्ट

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. राजधानी पटना में सबसे ज्यादा मामले मिल रहे हैं. इस बीच दानापुर में कोरोना विस्फोट हुआ है, जहां एक ही परिवार के 4 लोग संक्रमित पाए (Four People Found Corona Infected Of Same Family) गए हैं. सभी संक्रमितों को घर ही में आइसोलेट कर दिया गया है. पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें- पटना में 100 से अधिक चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव, विशेषज्ञ बोले- 'समय से पहले आ गई तीसरी लहर'

अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ अवधेश कुमार व स्वास्थ्य प्रबंधक कुमारी सीमा ने बताया कि सोमवार को आरपीएस मोड़ की एक छात्रा ने अस्पताल में कोरोना जांच कराई थी. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने छात्रा के घर के अन्य सदस्यों की भी जांच की, जिसमें तीन अन्य सदस्य भी संक्रमित पाए गए.

डॉ कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव छात्रा का भाई हाल में आंध्र प्रदेश से आया था. लेकिन उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों की कोविड जांच रैपिड एंटीजन कीट से की गई है. इसके बाद सैंपल को आरटीपीसीआर जांच के लिए भी भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें- पूर्णिया में 15 से 18 साल के बच्चों का किया गया टीकाकरण, मंगलवार से आएगी और तेजी

उन्होंने बताया कि सोमवार को अस्पताप में सोमवार को 63 लोगों की एंटीजन किट से जांच किया गया, वहीं 130 लोगों की जांच आरटीपीसीआर से किया गया. बता दें कि बिहार सहित देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लिहाजा स्वास्थ्य विभाग लोगों से लगातार सतर्क रहने की अपील कर रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.