ETV Bharat / state

मनेर में गंगा घाट पर सेल्फी के चक्कर में डूबा पूर्व मुखिया का बेटा

author img

By

Published : May 16, 2022, 2:30 PM IST

पटना के मनेर में गंगा घाट पर सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसल जाने से एक युवक नदी में डूब गया. युवक कंचनपुर के पूर्व मुखिया रामबाबू यादव का बेटा बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्व मुखिया के बेटे की मौत
पूर्व मुखिया के बेटे की मौत

पटना: राजधानी पटना से सटे मनेर में पूर्व मुखिया का बेटा गंगा नदी में बह गया(Former Mukhiya Son Drowned In Ganges River). घटना मनेर थानाक्षेत्र के हल्दी छपरा घाट का है. जहां सोमवार को सेल्फी लेने के चक्कर में एक शख्स गंगा नदी में डूब गया. नदी में डुबा युवक बिहटा के कंचनपुर के पूर्व मुखिया रामबाबू यादव का पुत्र गुड्डू कुमार बताया जा रहा है. इधर, घटना के विरोध में आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दिया है.

ये भी पढ़ें-बेतिया में नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत, खेत घूमने गई थी दोनों लड़कियां

सेल्फी लेने के चक्कर में गंगा में डूबा: घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुड्डू कुमार सोमवार को हल्दी छपरा घाट पर स्नान करने गया था. स्नान करने के बाद वह गंगा नदी में सेल्फी लेने लगा. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की तलाश से युवक की तलाश शुरू कर दी है.

लोगों ने पुलिस पर लगाए आरोप: इधर, स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि मनेर थाने की पुलिस समय से पहुंच जाती और एसडीआरएफ या एनडीआरएफ को इसकी सूचना देती तो युवक को तुरंत गंगा से निकाला जा सकता था. लेकिन पुलिस घंटों बाद वहां पहुंची. जिसके चलते स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी गुस्सा है. गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारे लगाए.

रेस्क्यू में जुटी गोताखोरों की टीम: हादसे के संबंध में मनेर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि मनेर थानाक्षेत्र के हल्दी छपरा संगम घाट पर नहाने के दौरान एक युवक की डूबने की सूचना मिली है. पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची हुई है और स्थानीय गोताखोर की सहायता से शव की तलाश करवा रही है. इसके अलावा कंट्रोल रूम के जरिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को भी सूचना दी गई है. फिलहाल डूबे युवक की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-बेतिया: नदी में डूबने से मां और बेटी की मौत

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.