ETV Bharat / state

विधानसभा लाया गया पूर्व MP नवल किशोर राय का पार्थिव शरीर, CM नीतीश ने श्रद्धांजलि देकर साझा की यादें

author img

By

Published : Apr 17, 2022, 3:02 PM IST

Updated : Apr 17, 2022, 3:48 PM IST

सीतामढ़ी के पूर्व सांसद नवल किशोर राय (Former MP Naval Kishore Rai) का पार्थिव शरीर विधानसभा लाया गया, जहां सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम ने कहा कि उनका असामयिक निधन अत्यंत दुखद है, वे एक कुशल राजनेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे. नवल किशोर राय तीन बार सांसद के साथ एक बार विधायक भी रहे थे. पढ़िए पूरी खबर..

पूर्व सांसद नवल किशोर राय का निधन
पूर्व सांसद नवल किशोर राय का निधन

पटना: बिहार के सीतामढ़ी जिले के पूर्व सांसद नवल किशोर राय का शनिवार को दिल्ली में निधन हो (Former MP Naval Kishore Rai Passes Away) गया था. जिसके बाद आज उनका पार्थिव शरीर विधानसभा परिसर में लाया गया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उनके पार्थिव शरीर को JDU कार्यालय भी ले जाया गया. जहां सीएम नीतीश और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री शीला मंडल, पूर्व मंत्री नीरज कुमार समेत कई पार्टी नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें: सदानंद सिंह के निधन पर बिहार में शोक, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

सीएम नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि: इस दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि नवल किशोर राय से उनका पुराना संबंध था, पुराने दिनों की याद ताजा करते हुए उन्होंने कहा कि जब हम सांसद बने थे उस समय वो भी सांसद बने थे. कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद हमने कमेटी भी बनाई थी. जो भी आयोजन होना था, उसकी पूरी जिम्मेवारी इन्हीं को दी जाती थी. कई चीजें जो किसी को पता भी नहीं है जानकारी के लिए हम बता दे रहे हैं. सीएम ने कहा कि वे एक कुशल राजनेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे. वे पुराने साथी थे और उनका असामयिक निधन अत्यंत दुखद है.

नवल किशोर राय के निधन से शोक की लहर: सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत ज्यादा उम्र भी नहीं था, लेकिन कभी बीमारी से असमय मौत हो जाती है. वे तीन बार लोकसभा के सदस्य रहे. उनके निधन से न केवल राजनीतिक बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि नवल किशोर राय के पुत्र और दामाद से दूरभाष पर बातचीत हुई है.

ये भी पढ़ें: पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मां का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना, सीएम ने दी श्रद्धांजलि, कल होगा अंतिम संस्कार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Apr 17, 2022, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.