ETV Bharat / state

Patna News: जायसवाल सभा में वैश्य समाज की मजबूत भागीदारी पर चर्चा, पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद और तारकिशोर प्रसाद भी मौजूद

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 7:00 AM IST

राजधानी पटना में जायसवाल सभा का आयोजन (Jaiswal Sabha Organized in Patna) किया गया. इस सभा में सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद और पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भाग लिया. इस सभा में वैश्य समाज को अपनी राजनीतिक समेत अन्य क्षेत्र में भागीदारी कायम करने को लेकर चर्चा की गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना में जायसवाल सभा का आयोजन
पटना में जायसवाल सभा का आयोजन

पटना में जायसवाल सभा का आयोजन

पटना: राजधानी पटना के दानापुर में जायसवाल सभा की ओर से तकियापर स्थित मैरेज हॉल में परिवार मिलन सह सम्मान का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद (Former Governor of Sikkim Ganga Prasad), पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, मुख्य सचेतक दिलीप जायसवाल , विधायक पवन जायसवाल व रीतू जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा कि वैश्य समाज को एक मंच पर आना होगा. तभी समाज राजनीतिक समेत अन्य क्षेत्र में अपनी भागीदारी बना सकेगा. उन्होंने कहा कि संगठित और एकजूट होकर संगठन को मजबूत बनाए और अपने में सामाजिकता लाए तभी समाज में बदलाव लाया जा सकता है.

पढ़ें-Bihar Politics: 7 अप्रैल को सीएम की 2024 वाली इफ्तार पार्टी, इसबार क्या होगा बदलाव...?

समाज के लिए करेंगे कार्य: गंगा प्रसाद ने आगे कहा कि जनतंत्र में और जितनी तेजी से परिवर्तन आ रहा है. परिवर्तन में वैश्य समाज का भागीदारी कितना रह पाएगा यह निर्भर करता है तो पूरे समाज अपने अधिकार को लेकर कितना संगठित है. पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि हमारा अतीत बहुत गौरवशाली है और लंबी परंपरा रही है. उन्होंने कहा कि जात से जमात की ओर आगे चलेंगे. समाज के लिए कार्य करेंगे और समाज सहयोग करेंगे. वैश्य समाज के बच्चों को शिक्षित के साथ राजनीतिक चेतना जागृति पैदा करने की जरूरत है तभी राजनीति और अन्य क्षेत्र में भागीदारी कर सकते है.

"वैश्य समाज को एक मंच पर आना होगा. तभी समाज राजनीतिक समेत अन्य क्षेत्र में अपनी भागीदारी बना सकेगा. उन्होंने कहा कि संगठित और एकजूट होकर संगठन को मजबूत बनाए और अपने में सामाजिकता लाए तभी समाज में बदलाव लाया जा सकता है."-गंगा प्रसाद,पूर्व राज्यपाल

वैश्य समाज को होना होगा संगठित: मुख्य सचेतक दिलीप जायसवाल ने कहा कि वैश्य समाज को संगठित और एकजूट होकर अपने अधिकार को लेकर आगे आना होगा. तभी समाज का उत्थान किया जा सकता है. वैश्य समाज को राजनीतिक में अपनी भागीदारी के लिए संगठित होकर आगे आना होगा. वहीं इस मौके पर विधायक पवन जायसवाल , मंत्री समीर कुमार महासेठ, राजद प्रवक्ता रीतू जायसवाल, नप के उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजनाथ जायसवाल उर्फ राजू, तरूण चौधरी, सभा के अध्यक्ष विजय कुमार जायसवाल, सुनील जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, सुनील, गोपाल, गुंजन जयसवाल समेत आदि ने विचार व्यक्त किया.

"हमारा अतीत बहुत गौरवशाली है और लंबी परंपरा रही है. जात से जमात की ओर आगे चलेंगे. समाज के लिए कार्य करेंगे और समाज सहयोग करेंगे. वैश्य समाज के बच्चों को शिक्षित के साथ राजनीतिक चेतना जागृति पैदा करने की जरूरत है तभी राजनीति और अन्य क्षेत्र में भागीदारी कर सकते है."- तारकेश्वर प्रसाद, पूर्व डिप्टी सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.