ETV Bharat / state

भतीजी के मुंडन से लौट रहे वकील पर पर बदमाशों ने चलाई गोली, भागने के दौरान गाड़ी पेड़ से टकरायी - Road Accident In Jamui

Firing In Jamui: जमुई में भतीजी का मुंडन करा लौट रहे अधिवक्ता पर अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी कर दी. इस हमले में एक गोली वाहन के टायर में लग गई. जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. बताया जा रहा कि इस पूरे हादसे में चार लोग घायल हो गए.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 18, 2024, 1:35 PM IST

Firing In Jamui
भतीजी का मुंडन करा लौट रहे अधिवक्ता पर अज्ञात अपराधियों ने की गोलीबारी (ETV Bharat)

जमुई: बिहार के जमुई जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के काकन गांव के पास बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने मुजफ्फरपुर के अधिवक्ता पर जानलेवा हमला कर दिया. अधिवक्ता भतीजी का मुंडन करा कर देवघर से समस्तीपुर लौट रहे थे.

पेड़ से जा टकराई कार: अपराधी द्वारा की गई गोलीबारी में एक गोली बोलेरो वाहन के बाएं टायर में लग गई. जबकि दूसरी गोली शीशे पर लग गई, जिस कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में अधिवक्ता और समस्तीपुर जिले के महेशी गांव निवासी उमेश सिंह, चालक रविंद्र कुमार सिंह, भतीजी रचना कुमारी और दुर्गा कुमारी घायल हो गई. सभी को 112 पुलिस की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

गांव के लोगों पर हमले की आशंका: इधर, घटना में घायल अधिवक्ता उमेश सिंह ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ उसका विवाद चल रहा था।ृ. उसी विवाद में उसकी हत्या करवाना चाहते थे जिसको लेकर पहले भी स्थानीय थाने में एक आवेदन दिया गया था. जब वह भतीजी का मुंडन कराकर देवघर से अपने घर लौट रहा था. तभी जमुई जिले के काकन गांव के समीप पहले से घात लगाए अपराधी उसके पिकअप वाहन से पीछा कर रहे थे.

वाहन के टायर पर लगी गोली: उन्होंने बताया कि बाइक पर सवार दो अपराधी काकन गांव पहुंचते ही गोलीबारी शुरू करने लगे. गनीमत रही कि गोली वाहन के टायर पर लग गई. जबकि दूसरा गोली शीशे पर लगी जिस कारण अधिवक्ता बाल बाल बच गए. लेकिन वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया, जिसमें चार लोग घायल हो गए.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर घटना के बाद 112 पुलिस की टीम सभी घायल को अस्पताल पहुंचा कर पीड़ित द्वारा दिए गए बयान के आधार पर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. टाउन थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े- भोजपुर में दहशत फैलाने के लिए बीच सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग, मॉल मालिक और स्टाफ को लगी गोली - Firing In Bhojpur

जमुई: बिहार के जमुई जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के काकन गांव के पास बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने मुजफ्फरपुर के अधिवक्ता पर जानलेवा हमला कर दिया. अधिवक्ता भतीजी का मुंडन करा कर देवघर से समस्तीपुर लौट रहे थे.

पेड़ से जा टकराई कार: अपराधी द्वारा की गई गोलीबारी में एक गोली बोलेरो वाहन के बाएं टायर में लग गई. जबकि दूसरी गोली शीशे पर लग गई, जिस कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में अधिवक्ता और समस्तीपुर जिले के महेशी गांव निवासी उमेश सिंह, चालक रविंद्र कुमार सिंह, भतीजी रचना कुमारी और दुर्गा कुमारी घायल हो गई. सभी को 112 पुलिस की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

गांव के लोगों पर हमले की आशंका: इधर, घटना में घायल अधिवक्ता उमेश सिंह ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ उसका विवाद चल रहा था।ृ. उसी विवाद में उसकी हत्या करवाना चाहते थे जिसको लेकर पहले भी स्थानीय थाने में एक आवेदन दिया गया था. जब वह भतीजी का मुंडन कराकर देवघर से अपने घर लौट रहा था. तभी जमुई जिले के काकन गांव के समीप पहले से घात लगाए अपराधी उसके पिकअप वाहन से पीछा कर रहे थे.

वाहन के टायर पर लगी गोली: उन्होंने बताया कि बाइक पर सवार दो अपराधी काकन गांव पहुंचते ही गोलीबारी शुरू करने लगे. गनीमत रही कि गोली वाहन के टायर पर लग गई. जबकि दूसरा गोली शीशे पर लगी जिस कारण अधिवक्ता बाल बाल बच गए. लेकिन वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया, जिसमें चार लोग घायल हो गए.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर घटना के बाद 112 पुलिस की टीम सभी घायल को अस्पताल पहुंचा कर पीड़ित द्वारा दिए गए बयान के आधार पर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. टाउन थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े- भोजपुर में दहशत फैलाने के लिए बीच सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग, मॉल मालिक और स्टाफ को लगी गोली - Firing In Bhojpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.