ETV Bharat / state

सीतामढ़ी हत्याकांड में SIT का गठन, जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी

author img

By

Published : May 21, 2020, 11:36 PM IST

Updated : May 22, 2020, 11:15 PM IST

सीतामढ़ी के प्रसिद्ध साइकिल व्यवसायी प्रभात हिसारिया हत्याकांड मामले में अब तक बिहार पुलिस के हाथ खाली हैं. हालांकि, इस हत्याकांड की गुत्थी जल्द सुलझे इस दिशा में लगातार पुलिस काम कर ही है.

patna
patna

पटना: बिहार में लॉकडाउन के दौरान भी अपराधिक घटनाओं में कमी नहीं हो रही है. बुधवार को सीतामढ़ी में कारोबारी प्रभात हिस्सरिया की दिनदहाड़े हत्या के बाद रात को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे सीतामढ़ी पहुंचे और कारोबारी के परिवार से मुलाकात की.

इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. डीजीपी ने कहा कि उत्तर बिहार में लगातार कारोबारियों के खिलाफ एक गिरोह काम कर रहा है. उन्होंने इसे प्राथमिकता के तौर पर लेते हुए खत्म करने का बीड़ा उठाया है.

SIT का गठन
इधर, एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार के मुताबिक इस हत्याकांड की गुत्थी जल्द सुलझे इसके लिए एक एसआईटी का भी गठन किया गया है. वही, दूसरी और एसटीएफ का भी सहियोग लिया जा रहा है. इन सब के बीच सीआईडी और फॉरेंसिक की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया है. जल्द ही पुलिस बेहतर नतीजे पर पहुंचेगी.

पेश है एक रिपोर्ट

CCTV फुटेज आया सामने
हीं, घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि स्कूटी सवार तीन अपराधी आते हैं और प्रभात हिसारिया से पैसे लूटने वक्त गोली मारकर व्यवसाई की हत्या कर देते हैं. इस घटना से पूरे व्यवसाई संघ में दहशत का माहौल है. सीतामढ़ी के सांसद ने सीएम नीतीश कुमार से सीतामढ़ी के एसपी अनिल कुमार तथा डीएसपी विरेंद्र की तत्काल तबादले की मांग की है. साथ ही बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने का अनुरोध किया है.

Last Updated :May 22, 2020, 11:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.