ETV Bharat / state

'जूनियर छात्रा को डांस करने कहते हैं IGIMS के सीनियर्स'.. NMC को लिखा पत्र

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 6:26 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 7:16 PM IST

आईजीआईएमएस में रैगिंग
आईजीआईएमएस में रैगिंग

पटना के आईजीआईएमएस से एक रैंगिग का मामला सामने आया है. छात्रा ने नेशनल मेडिकल कमीशन में पात्र लिखकर कंप्लेन किया है. कॉलेज प्रबंधन ने मामले को काफी गंभीरता से लिया है और जांच की जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना: राजधानी के आईजीआईएमएस में रैगिंग का मामला (Ragging case in IGIMS Patna) सामने आया है. आईआईएमएस की फर्स्ट ईयर की छात्रा ने सेकंड ईयर के 8 छात्र छात्राओं पर रैगिंग करने का कंप्लेन नेशनल मेडिकल कमीशन (National Medical Commission) में किया है. छात्रा की कंप्लेंट को संज्ञान में लेते हुए एनएमसी ने आईजीआईएमएस से 3 दिनों के अंदर इस पर जवाब मांगा है. छात्रा ने एनएमसी को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि उसके सीनियर स्टूडेंट जिसमें छात्र और छात्राएं दोनों शामिल हैं, 8 की संख्या में है. यह सीनियर्स उसे देर रात फोन करके डांस करने को कहते हैं इतना ही नहीं विरोध करने पर गाली गलौज भी करते हैं.

पढ़ें-PMCH में MBBS छात्र से रैगिंग मामला: एंटी रैगिंग कमेटी ने शुरू की जांच, कॉलेज में हड़कंप


एक्शन में आया एंटी रैगिंग कमिटी: छात्रा का आरोप है कि सीनियर्स उसे बिना अनुमति यूनिफार्म नहीं पहने का भी दबाव बनाते हैं. एनएमसी से लेटर मिलने के बाद कॉलेज का एंटी रैगिंग कमिटी एक्शन में आ गया है और आरोपी छात्र-छात्राओं की पहचान करने के साथ ही पीड़ित छात्रा का भी पता लगाने का काम कर रहा है. कमेटी की माने तो घटना की पुष्टि होने पर आरोपी स्टूडेंट से छात्रा के आरोप पर जवाब मांगा जाएगा और जवाब संतोषजनक नहीं होने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.


"अब तक पीड़ित छात्रा की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन जल्द ही पता लगा लिया जाएगा और उसकी बातों को सुना जाएगा. छात्रा ने जिन पर आरोप लगाया है उनकी भी पहचान की जा रही है. कॉलेज में भी एंटी रैगिंग कमेटी है लेकिन छात्रा ने कॉलेज में कोई कंप्लेन नहीं किया है. यह मामला नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर से पत्र मिलने के बाद सामने आया है. मामले को कॉलेज प्रबंधन ने काफी गंभीरता से लिया है और जांच की जा रही है."- डॉ नम्रता कुमारी, गर्ल्स हॉस्टल वार्डन, आईजीआईएमएस



पढ़ें - OPD सेवा बाधित करने वाले 180 छात्र निलंबित, PMCH प्रबंधन की कार्रवाई

Last Updated :Sep 13, 2022, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.