ETV Bharat / state

PMCH में MBBS छात्र से रैगिंग मामला: एंटी रैगिंग कमेटी ने शुरू की जांच, कॉलेज में हड़कंप

author img

By

Published : Sep 15, 2021, 6:59 PM IST

पटना मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के दो छात्रों ने सीनियर पर रैगिंग करने का आरोप लगाया है. एनएमसी ने छात्रों की शिकायत पर केस दर्ज कर पीएमसीएच से रिपोर्ट तलब की है. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई. जिसमें जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Patna Medical College
Patna Medical College

पटना: पटना मेडिकल कॉलेज (Patna Medical College) में जूनियर के साथ रैगिंग (Ragging) करने का मामल सामने आया है. यहां एमबीबीएस (MBBS) 2020 बैच के दो छात्रों ने एमबीबीएस 2019 बैच के छात्र पर रैगिंग करने और अश्लील हरकत किए जाने का आरोप लगाया है. दोनों छात्रों ने इसकी सूचना नेशनल मेडिकल कमीशन (National Medical Commission) को दी है.

यह भी पढ़ें - NMCH के जूनियर डॉक्टरों ने OPD सेवा की ठप, कहा- साजिश से हमें फेल किया गया, अब कोई सुनता नहीं

छात्रों की शिकायत बाद से एनएमसी ने इस मामले पर संज्ञान लिया और पीएमसीएच से रिपोर्ट तलब की है. वहीं, छात्रों की शिकायत पर नेशनल मेडिकल कमीशन ने केस दर्ज किया है. साथ ही प्राथमिकी दर्ज कराने वाले छात्रों की पहचान गुप्त रखी है. पीएमसीएच अस्पताल प्रबंधन को भी पहचान गुप्त रखने के आदेश दिए हैं.

नेशनल मेडिकल कमीशन की तरफ से रैगिंग मामले को लेकर पीएमसीएच से रिपोर्ट तलब की गई. जिसके बाद से पीएमसीएच में हड़कंप मच गया. मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन में एंटी रैगिंग कमिटी की डेढ़ घंटे तक बैठक चली और प्राचार्य ने छात्रों द्वारा लगाए गए आरोपों के आलोक में जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है.

एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक के बाद प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी ने जानकारी दी कि कॉलेज में यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह कौन छात्र है जो इस तरह की हरकत किए हैं. अश्लील हरकत करने वाले छात्रों को चिन्हित कर उनसे पूछताछ किया जाएगा और अगर आरोप सिद्ध होता है तो ऐसे छात्रों को मेडिकल कॉलेज से निकाला भी जा सकता है.

प्राचार्य ने कहा कि एंटी रैगिंग कमिटी की बैठक में इस बात पर विशेष चर्चा की गई है कि आने वाले समय में इस प्रकार की घटनाएं ना हो इसके लिए किस प्रकार की सख्ती की जाए. प्राचार्य ने कहा कि छात्रों द्वारा लगाए गए आरोपों के आलोक में सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.

बता दें कि एमबीबीएस 2020 बैच के जिन 2 छात्रों ने रैगिंग करने का मामला दर्ज कराया है. वह पीएमसीएच परिसर से बाहर रूम लेकर रहते हैं और पढ़ाई करते है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके कॉलेज आने और जाने के क्रम में हॉस्टल के पास 2 छात्र उन्हें परेशान किया करते हैं और उनके साथ अश्लील हरकत करने के साथ-साथ भद्दे कमेंट भी किया करते हैं.

यह भी पढ़ें - OPD सेवा बाधित करने वाले 180 छात्र निलंबित, PMCH प्रबंधन की कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.