ETV Bharat / state

सड़क निर्माण विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी, इलाके में दहशत

author img

By

Published : Jun 22, 2019, 10:06 PM IST

भीड़

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चिचोढ़ा गांव के किसान खेत से मिट्टी काटने का विरोध कर रहे थे. किसानों का कहना था कि सड़क का निर्माण हो. लेकिन, मिट्टी की कटाई खेत से ना की जाए.

पटना: जिले से सटे बिक्रम थाना अंतर्गत गांव में सड़क निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ. जिसमें गोलीबारी की भी वारदात हुई. मामला चिचोढ़ा गांव और जमालपुरा गांव के बीच सड़क निर्माण को लेकर था. दरअसल, सड़क में मिट्टी भरने का काम चल रहा था. तभी मामूली विवाद हुआ और वह विवाद इतना बढ़ गया कि गोलीबारी हो गई.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

मौके पर पहुंची पुलिस
बाद में मामला तूल पकड़ता देख ग्रामीणों ने बिक्रम पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद बिक्रम थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने त्वरित करवाई करते हुए पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा. पुलिस टीम ने मौकास्थल पर पहुंचकर विवाद को शांत कराया.

patna
इलाके में मौजूद पुलिस

निर्माण कार्य पर लगी रोक
वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चिचोढ़ा गांव के किसान खेत से मिट्टी काटने का विरोध कर रहे थे. किसानों का कहना था कि सड़क का निर्माण हो. लेकिन, मिट्टी की कटाई खेत से ना की जाए. उन्होंने इसके लिए सड़क निर्माण कर रहे संवेदक से भी गुहार लगाई. लेकिन, इसी बीच आसामाजिक तत्वों ने गोलीबारी कर दी. गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल, पुलिस ने संवेदक को तत्काल सड़क निर्माण पर रोक लगाने का निर्देश दिया है.

Intro:बिक्रम सड़क निर्माण में मिटी भरने के दौरान दो गांव जमालपुर चिचोढा गांव के बीच हुई झड़प गोलीबारी ,सूचना पर मोके पर बिक्रम पुलिस पहुँच कर विवाद को कराया शांत ।


Body:पटना के सटे बिक्रम थाना अन्तर्गत चिचोढा गांव और जमालपुरा गांव के बीच सड़क निर्माण में मिटी भरने के उतपन विवाद में दोनों गांव के बीच झड़प होने लगा इसी बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गांव के समर्थकों के बीच गोलीबारी होने लगी ,ग्रामीणों ने बिक्रम पुलिस को घटना की जानकारी दिया ,बिक्रम थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने त्वरित करवाई करते हुए पुलिस बल को घटना स्थल पर भेज कर विवाद को शांत कराया ,वही ग्रामीण सूत्रों से जानकारी मिली है की चिचोढा गांव के किसानों ने खेत से मिटी काटने का विरोध कर रहे थे ,किसानों का कहना था कि सड़क का निर्माण हो लेकिन मिटी की कटाई खेत से नही किया जाय बाहर से मिटी लेकर सड़क निर्माण करने का संवेदक से गुहार लगाया,लेकिन इसी बीच असमाजिक तत्वों ने गोलीबारी करने लगा जिससे आक्रोशित होकर दूसरे पक्षों के लोगो ने गोलीबारी करने लगे ,गोलीबारी से इलाके में दहसत फैल गया ,वही घटनास्थल पर बिक्रम पुलिस को पहुचते देख कर असमाजिक तत्वों ने वहा से फरार हो गए ,पुलिस ने दोनों पक्षों से मिलकर शांति बना ने का अपील किया ,वही पुलिस ने संवेदक को तत्काल सड़क निर्माण पर रोक लगाने का दिया निर्देश,
सड़क निर्माण कार्य मेसर्स ग्लोबल सोलुसन्स कम्पनी के द्वारा किया जा रहा था जो बिक्रम पुलिस ने तत्काल बन्द करा दिया है ।
गोलीबारी होने की बिक्रम पुलिस नही कर रही पुष्टि।


Conclusion:बिक्रम थाना के दरोगा रमा कांत प्रसाद ने दोनों पक्षों को शांति भल रखने का निर्देश देते हुए सड़क निर्माण में लगे संवेदक मेसर्स ग्लोबल सोलुसन्स के कर्मचारी को यथा स्थिति बाए रखने का निर्देश दिया ,वही दोनों गांव के बीच तनाव को देखते हुए पुलिस हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है ।

वाइट
1 ग्रामीण पंचायत समिति सदस्य (कौशल कुमार)
2बिक्रम थाना दरोगा (रमा कांत प्रसाद )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.