पटना में रास्ते के विवाद को लेकर फायरिंग, कई लोग घायल

author img

By

Published : Dec 11, 2022, 11:04 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 6:40 AM IST

पटना में फायरिंग

Firing In Patna पटना में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इस दौरान दोनों तरफ जमकर गोलीबारी हुई. जिसमें कई लोग घायल हुए है. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

पटना: राजधानी पटना (Patna Crime News) के राजीव नगर थाना क्षेत्र में जमकर फायरिंग हुई है. जिसमें कई लोगों के घायल होने के सूचना मिल रही है. दरअसल, थाना क्षेत्र के पहलवान नगर इलाके में रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद (Fight In Patna) हो गया. देखते-देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया और लाठी-डंडों के साथ जमकर पत्थरबाजी हुई. इस दौरान जमकर फायरिंग भी हुई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

यह भी पढ़ें: पटना में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, छानबीन में जुटे एसएसपी

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया इलाका: स्थानीय लोगों के अनुसार रास्ता को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे से भिड़ गए. इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे पर पहले लाठी-डंडों से वार किया. साथ ही पत्थरबाजी की. वहीं कई राउंड फायरिंग भी हुई. गोलियों की आवाज से पूरा इलाका थर्रा गया. जिस वजह से इलाके में तनाव का माहौल है.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया: मारपीट में कई लोग घायल हुए. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना राजीव नगर थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सातवीं नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस की माने तो रास्ते को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें दो से तीन राउंड फायरिंग हुई है.

"पुलिस को सूचना मिली कि राजीव नगर थाना क्षेत्र के गांधी नगर में गाड़ी लगाने का लेकर विवाद हो गया है. कई राउंड फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुंचने पर एक पिस्टल बरामद हुआ है. 3 लोग चोट लगने से घायल हो गए है. घायलों को इलाज के लिए शास्त्री नगर थाना ले जाया गया. बाद में गंभीर हालात में एक को बेहतर इजाल के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है. बाकी 5 को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. फिलहाल पूछताछ जारी है. पिस्टल के बारे में पूछताछ की जा रही है"- नीरज कुमार, राजीव नगर थानाध्यक्ष

Last Updated :Dec 12, 2022, 6:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.