नई दिल्ली-मगध एक्सप्रेस के जनरल बोगी में अचानक लगी आग, बिहटा रेलवे स्टेशन पर मची अफरा-तफरी

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 2:28 PM IST

etv bharat

दानापुर रेल मंडल के बिहटा रेलवे स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी में अचानक आग लग गयी. जिसके बाद ट्रेन में मौजूद आरपीएफ के जवान, गार्ड और ड्राइवर की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

पटना: बिहार की राजधानी पटना के बिहटा रेलवे स्टेशन (Bihta Railway Station) के डाउन मेन लाइन के आउटर सिग्नल पर नई दिल्ली-मगध एक्सप्रेस के जनरल बोगी में अचानक आग (Fire in Train) लग गयी. आग लगने पर यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. वहीं रेलवे के अधिकारियों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया है. इस घटना में किसी प्रकार के जनहानि की खबर नहीं है.

इसे भी पढ़ें: गया जंक्शन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग, धू-धू कर जली बोगी

दानापुर रेल मंडल के बिहटा रेलवे स्टेशन के डाउन मेन लाइन के आउटर सिग्नल पर गुरुवार की दोपहर तकरीबन 12:05 बजे के आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया. नई दिल्ली-मगध एक्सप्रेस (20802) गाड़ी के जनरल बोगी के गेट पर अचानक आग लग गई. तत्काल यात्रियों ने ट्रेन का वैक्यूम काटकर ट्रेन को रोका और इसकी सूचना ट्रेन में बैठे गार्ड और ड्राइवर को दी. जिसके बाद ट्रेन में मौजूद आरपीएफ के जवान, गार्ड और ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते बाल-बाल बच गया.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: Patna Sahib Station पर हिमगिरि एक्सप्रेस से निकला धुंआ, मची अफरा-तफरी

ट्रेन को बिहटा रेलवे स्टेशन पर लाया गया और तकरीबन आधे घंटे के बाद ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया गया. वहीं, नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस ट्रेन में बैठे यात्री रुदल साव एवं चंदन कुमार ने बताया कि अचानक गेट के पास आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिसके बाद यात्रियों ने ट्रेन के अंदर वैक्यूम को काटा और ट्रेन को रोक दिया. ट्रेन के बोगी में लगी आग को फायर गैस की मदद से बुझाया गया.

'बिहटा रेलवे स्टेशन के डाउन मेन लाइन के पोल संख्या 571/6 पास (20802) नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस के गार्ड के बोगी के ठीक आगे वाले जनरल बोगी के गेट के पास आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना आला अधिकारी को दी गई. ट्रेन के अंदर बैठे गार्ड और ड्राइवर के अलावा आरपीएफ के जवानों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सूचना मिली थी. फिलहाल कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है. सब कुछ सामान्य हो चुका है और ट्रेन को पटना के लिए रवाना कर दिया गया है.' -रामबाबू सिंह, स्टेशन प्रबंधक, बिहटा रेलवे स्टेशन

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.