नवनिर्वाचित मुखिया और हारे प्रत्याशी के बीच मारपीट, गोलीबारी से इलाके में फैली दहशत

author img

By

Published : Oct 29, 2021, 4:57 PM IST

firing in patna

पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में नवनिर्वाचित मुखिया और उसके समर्थकों ने हारे प्रत्याशी के दरवाजे पर आकर गोलीबारी की. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: बिहार में इन दिनों पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) चल रहा है. लोग गांव की सरकार बनाने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस दौरान प्रत्याशियों के बीच चुनावी रंजिश के चलते हिंसा की घटनाएं भी हो रहीं हैं. एक ऐसी ही घटना पटना के गौरीचक थाना (Gaurichak Police Station) क्षेत्र के गोपालपुर गांव में घटी.

यह भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव: जीत के दावे पर BJP का पलटवार, कहा- कांग्रेस न तीन में है.. न तेरह में..

शुक्रवार को नवनिर्वाचित मुखिया राजू कुमार और हारे प्रत्याशी संजीव कुमार व उनके समर्थकों के बीच पहले मारपीट फिर फायरिंग हुई. आरोप है कि नवनिर्वाचित मुखिया राजू कुमार के लोगों ने दर्जनों राउंड गोलियां चलाई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. मुखिया पद के लिए राजू और संजीव ने नामांकन कराया था. राजू को चुनाव में जीत मिली. चुनावी रंजीश के चलते दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद राजू सिंह के समर्थकों ने जमकर गोलीबारी की.

देखें वीडियो

संजीव कुमार के परिजनों ने कहा कि कई लोगों ने आकर सरेआम फायरिंग की. दीवार में गोली मारकर दहशत फैलाया. जमीन पर गोलियों के खोखे बिखरे पड़े हैं. हमलोगों ने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन पुलिस नहीं आई. बता दें कि दर्जनों राउंड गोली चलने से गोपालपुर गांव में दहशत है. लोग अपने-अपने घरों का दरवाजा बंद कर दुबके रहे.

संजीव कुमार के परिवार की महिला रजनी देवी ने कहा, 'जब से संजीव कुमार ने नामांकन कराया तभी से राजू कुमार धमकी दे रहे हैं कि गोली मार देंगे. आज उनलोगों ने आकर दरवाजे पर फायरिंग की है. पुलिस भी राजू से मिली हुई है. जब हमलोगों ने गोलीबारी की खबर दी तो पुलिस नहीं आई.'

यह भी पढ़ें- वोटिंग के लिए तैयार है कुशेश्वरस्थान और तारापुर, EVM के साथ मतदानकर्मी रवाना, सुरक्षा चाक चौबंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.