ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद सभी की निगाह अब 23 मई के नतीजे पर, तैयारियां जारी

author img

By

Published : May 21, 2019, 1:13 PM IST

कप्यूटरीकरण के उपरांत प्राप्त परिणाम का मैनुअल सीट से भी मिलान होगा. प्रत्येक टेबल से प्राप्त हो रहे प्रारूप 17- सी के भाग- 2 तीन प्रतियों में प्राप्त कर उसे राउंड वार अलग-अलग संधारण किया जाएगा.

मतगणना की तैयारी

पटना: पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के मतगणना के लिए राजधानी पटना का एएन कॉलेज तैयार हो गया है. 23 मई को सुबह 8:00 बजे से 168 टेबलों पर मतगणना प्रारंभ होगी. पहला रुझान सुबह 9:00 बजे तक आने की संभावना है. दोनों संसदीय क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र हैं और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं.

प्रत्येक मतगणना टेबल पर तीन कर्मचारी तैनात रहेंगे. प्रथम कर्मी चक्रवार परिणाम संबंधित प्रतिवेदन का संधारण करेगा, जबकि कंप्यूटर के माध्यम से तैयार किए गए परिणाम का मिलान अपने काउंटिंग सेट से करेंगे. दोनों में अंतर आने पर तुरंत सहायक निर्वाचित पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी जागी. कंप्यूटरीकरण के उपरांत प्राप्त परिणाम का मैनुअल सीट से भी मिलान होगा. द्वितीय कर्मी प्रत्येक टेबल से प्राप्त हो रहे प्रारूप 17- सी के भाग- 2 तीन प्रतियों में प्राप्त करेगा और उसे राउंड वार अलग-अलग संधारण करेगा. वहीं, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी तैयार की गई पूरी डेटाशीट को राउंड वार निर्वाचित पदाधिकारी को उपलब्ध कराएगा.

तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे ईटीवी संवाददाता

इतने चक्रों में होगी गिनती

पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र का परिणाम पटना साहिब के परिणाम से पहले आने की संभावना है. लेकिन, पाटलिपुत्र लोकसभा में मसौढी की गिनती 27 चक्रों में पूरी होगी. सबसे पहले पालीगंज विस क्षेत्र की गिनती 22 चक्र में पूरी होगी. दानापुर और मनेर में 23 चक्रों में और विक्रम में 24 चक्रों की गिनती के बाद निर्णायक स्थिति का पता चलेगा. फुलवारी विधानसभा में 25 चक्रों की गिनती के बाद मसौढी के अंतिम परिणाम के लिए इंतजार करना होगा.

मुख्य तैयारियां

  • सुबह 8:00 बजे से होगी मतगणना, 9:00 बजे तक आएगा पहला रुझान
  • पटना साहिब से पहले पाटलिपुत्र का आएगा परिणाम
  • 27 चक्रों में आ जाएगा पाटलिपुत्र का परिणाम
  • 168 टेबलों पर एक साथ शुरू होगी सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना
  • 5-5 मतदान केंद्रों की वीवीपैट रसीद का किया जाएगा मिलान
  • प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना करने के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं
Intro:17वां लोकसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों के साथ साथ आम लोगों की निगाहें 23 को आने वाले हैं नतीजे पर,


सुबह 8:00 बजे से होगी मतगणना 9:00 बजे तक आएगा पहला रुझान,
पटना साहिब से पहले पाटलिपुत्र का आएगा परिणाम
27 चक्रों में आ जाएगा पाटलिपुत्र का परिणाम


**168 टेबलो पर एक साथ शुरू होगी इस सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना

** 5--5 मतदान केंद्रों की वीवीपैट रसीद का किया जाएगा मिलान

**प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना करने के लिए 14--14 टेबल लगाए गए हैं


Body:पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के मतगणना के लिए राजधानी पटना में बने ए एन कॉलेज तैयार हो गया है, सुबह 8:00 बजे से 168 टेबलों पर मतगणना प्रारंभ होगी, पहला रुझान सुबह 9:00 बजे तक आने की संभावना है, दोनों संसदीय क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र हैं और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14- 14 टेबल लगाए गए हैं, प्रत्येक मतगणना टेबल पर तीन कर्मचारी तैनात रहेंगे, प्रथम कर्मी चक्रवार परिणाम संबंधित प्रतिवेदन का संधारण करेगा, जबकि कंप्यूटर के माध्यम से तैयार किए गए परिणाम का मिलान अपने काउंटिंग सेट से करेंगे, दोनों में अंतर आने पर तुरंत सहायक निर्वाचित पदाधिकारी को इसकी जानकारी देगा, कंप्यूटरीकरण के उपरांत प्राप्त परिणाम का मैनुअल सीट से भी मिलान होगा, द्वितीय कर्मी प्रत्येक टेबल से प्राप्त हो रहे प्रारूप 17- सी का भाग- 2 तीन प्रतियों में प्राप्त करेगा और उसे राउंड वार अलग-अलग संधारण करेगा वहीं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी तैयार की गई पूरी डेटाशीट को राउंड वार निर्वाचित पदाधिकारी को उपलब्ध कराएगा


Conclusion:पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र का परिणाम पटना साहिब के परिणाम से पहले आने की संभावना है, लेकिन पाटलिपुत्र लोकसभा में मसौढी की गिनती 27 चक्रों में पूरी होगी, सबसे पहले पालीगंज विस क्षेत्र की गिनती 22 चक्र में पूरी होगी, दानापुर और मनेर में 23 चक्रों में एवं विक्रम में 24 चक्रों की गिनती के बाद निर्णायक स्थिति का पता चलेगा, फुलवारी विधानसभा में 25 चक्रों की गिनती के बाद मसौढी के अंतिम परिणाम के लिए इंतजार करना होगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.