ETV Bharat / state

बिहार की 2 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 3 नवंबर को गोपालगंज और मोकामा में मतदान

author img

By

Published : Oct 3, 2022, 12:30 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 1:02 PM IST

बिहार की दो सीटों पर उपचुनाव (By Elections On Two Seats Of Bihar) की तारीखों का ऐलान हो गया है. इनमें गोपालगंज और मोकामा की सीट शामिल है. 3 नवंबर को दोनों जगहों पर वोट डाले जाएंगे.

बिहार की दो सीटों पर उपचुनाव का ऐलान
बिहार की दो सीटों पर उपचुनाव का ऐलान

पटनाः चुनाव आयोग (Election Commission Announced Byelections) ने उपचुनाव का ऐलान कर दिया है. बिहार की दो सीटों पर भी उपचुनाव होगा. जिसमें गोपालगंज और मोकामा सीट (By Poll On Gopalganj And Mokama ) शामिल है. अलग-अलग राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 6 नवंबर को मतगणना होगी.

ये भी पढ़ें: बिहार में उपचुनाव: मिशन 2024 से पहले सेमी फाइनल तो नीतीश कुमार के फैसले का होगा लिटमस टेस्ट

3 नवंबर को गोपालगंज और मोकामा में मतदान: जिन सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव हो रहे हैं, वहां आचार संहिता लागू कर दी है और नामांकन की प्रक्रिया 7 अक्टूबर से शुरू होगी. नामांकन भरने की आखिरी तिथि 14 अक्टूबर है. नामांकन की स्क्रूटनी 15 अक्टूबर को होनी है. वहीं नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है. 3 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया होगी, जबकि 6 नवंबर को मतगणना होगी. चुनाव आयोग ने निर्देशित किया है कि 8 नवंबर के पहले तक विधानसभा उपचुनाव की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाए.

गोपालगंज और मोकामा में उपचुनाव: बिहार में मोकामा विधानसभा सीट से आरजेडी विधायक रहे अनंत सिंह के सजायाफ्ता घोषित होने के बाद उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई थी, जिसके बाद मोकामा विधानसभा की सीट खाली हो गई थी. वहीं गोपालगंज में प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री रहे सुभाष सिंह की बीमारी से मौत हो जाने के कारण सीट खाली हुई थी. बिहार के 2 विधानसभा सीटों में मोकामा (178) और गोपालगंज (101) पर उपचुनाव के अलावा महाराष्ट्र के अंधेरी ईस्ट, हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनूगोड़े, उत्तर प्रदेश के गोला, गोरखनाथ और उड़ीसा के धमनगर (एससी) पर विधानसभा का उपचुनाव होगा.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव में कमल खिलाने की चुनौती, अनंत सिंह के गढ़ में BJP की अग्निपरीक्षा

Last Updated : Oct 3, 2022, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.