ETV Bharat / state

Patna Municipal Corporation: सफाई कर्मियों की हड़ताल के बाद शहर को साफ रखने की कवायद, नगर आयुक्त ने की तैयारी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 21, 2023, 4:27 PM IST

Updated : Sep 21, 2023, 5:08 PM IST

नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर
नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर

पटना समेत कई जिलों में डेंगू का प्रकोप बढ़ा हुआ है. इसी बीच नगर निगम कर्मी आज से 35 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये हैं. जिसका नतीजा है कि राजधानी के कई इलाकों में कूड़े कचरे का अंबार लगना शुरू हो गया है. प्रशासन की परेशानी बढ़ गयी है.

हड़ताल पर पटना नगर निगम के कर्मी व आयुक्त अनिमेष पाराशर का बयान.

पटना: सूबे में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राजधानी पटना अभी हॉटस्पॉट बना हुआ है. पटना में रोजाना 100 के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं. पटना में अभी डेंगू के मामलों की संख्या 900 से अधिक है. इस बीच राजधानी नगर निगम के 8 हजार कर्मी समान काम समान वेतन और वेतन बढ़ोतरी की मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए. जिससे शहर में कचरा उठाने की समस्या उत्पन्न हो गई है.

इसे भी पढ़ेंः Patna News: पटना में डेंगू के बढ़ते मामले के बीच अनिश्चितकालीन हड़ताल पर नगर निगम के सफाई कर्मचारी

कचरा उठाने की परेशानी पर ईटीवी भारत ने नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर से बात की. उन्होंने कहा कि- "शहर में दो शिफ्ट में कचरा उठवाया जा रहा है. मौर्य लोक में जो लोग भी प्रदर्शन करेंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कई लोगों पर कर दी गई है क्योंकि धारा 144 लगा दी गई है. उनके प्रदर्शन के कारण यहां पर व्यवसाय कर रहे लोगों को परेशानी होती है."

बाधा पहुंचाने पर होगी कार्रवाई: नगर आयुक्त ने कहा कि सुबह से कचरा उठाने का कार्य किया जा रहा है. डेंगू को लेकर विशेष तैयारी है. एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है. नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, सुपरवाइजर सभी लोग कचरा उठाव में सुबह से जुटे हुए हैं. शहर में जनप्रतिनिधि भी साफ-सफाई करवाने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई व्यवस्था में जो लोग बाधा पहुंचा रहे हैं उनकी सूची तैयार कर ली गई है. उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ब्लैक लिस्टेड किया जा रहाः नगर आयुक्त ने कहा कि हड़ताल का कोई असर नहीं होगा, क्योंकि डोर टू डोर कचरा उठाओ गाड़ी में जीपीएस लगाई गई है. उसकी कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही साथ वॉकी टॉकी से तमाम चीजों पर निगरानी की जा रही है. शहर को गंदा करने का जो प्रयास नगर निगम कर्मी कर रहे हैं यह सरासर गलत है, क्योंकि स्वच्छता सर्वेक्षण होने वाला है. आज 25 डोर टू डोर कचरा उठाने वाले गाड़ी चालक को ब्लैकलिस्टेड किया जा रहा है. जिन लोगों को इस बार ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा वह कभी भी नगर निगम में काम नहीं कर सकेंगे.


Last Updated :Sep 21, 2023, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.