ETV Bharat / state

Patna News: GM रोड में ड्रग्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो दवा दुकानों में छापेमारी

author img

By

Published : May 3, 2023, 5:12 PM IST

पटना में ड्रग्स विभाग की ओर से दवा दुकानों में लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को जीएम रोड स्थित दो दवा दुकानों में ड्रग्स विभाग ने छापेमारी की है. ड्रग्स इंस्पेक्टर ने बताया कि दुकान के खिलाफ शिकायतें मिली थी. जिसके बाद आज छापेमारी की जा रही है.

दवा दुकानों में छापेमारी
दवा दुकानों में छापेमारी

पटना में दवा दुकान में छापेमारी

पटना: राजधानी पटना के जीएम रोड दवा मंडी जिसे बिहार का सबसे बड़ा दवा मंडी माना जाता है, वहां लगातार कई तरह के दवाइयों के हेर फेर भी की जाती हैं. समय-समय पर ड्रग्स विभाग की ओर से इसको लेकर छापेमारी (Drugs department raid in Patna) भी की जाती है. उसी कड़ी में बुधवार को ड्रग्स विभाग ने जीएम रोड में स्थित दो दवा की दुकानों पर छापेमारी की. ड्रग्स विभाग की ये कार्रवाई अभी भी चल रही है.

ये भी पढ़ें- भागलपुर ग्लोकल हॉस्पिटल मामला, ड्रग्स विभाग की टीम ने पीड़ित के बयान पर की छापेमारी

जीएम रोड में ड्रग्स विभाग की छापेमारी: बताते चले कि पटना के जीएम रोड से लगातार कई तरह की शिकायतें आती रहती है. उसी कड़ी में ड्रग्स विभाग को दो दुकानों के संबंध में शिकायत मिली थी कि सरकारी दवाइयां बेची जाती है. वहीं दवा की हेर फेर भी की जाती है. जिसको लेकर आज ड्रग्स विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी की गई. जिसमें कई तरह के कागजात के साथ एक्सपायरी दवाइयां भी बरामद की गई है.

दो दुकानों में चल रही छापेमारी: ड्रग्स विभाग को सूचना मिली थी कि केके मेडिको और न्यू वैक्सीन में गलत दवाइयों की हेरफेर की जा रही है. जिसको लेकर ड्रग्स विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी की गई है. हालांकि पिछले 27 तारीख को भी ड्रग्स विभाग की टीम यहां छापेमारी करने आई थी, लेकिन दुकानदारों ने बीमारी का हवाला देकर दुकानें बंद रखी थी. जिसके चलते विभाग की टीम को वापस जाना पड़ा था. जिसके बाद आज ड्रग्स विभाग की टीम फिर से पहुंची है और दुकानों की तलाशी ली जा रही है. कई एक्सपायरी दवाइयां बरामद की गई है. वहीं कई कागजात भी खंगाले जा रहे हैं.

"शिकायत मिली थी कि यहां सरकारी दवाइयां बेची जाती है. जिसके बाद हम लोग छापेमारी करने पहुंचे हैं. हालांकि अभी तक कुछ बरामद नहीं किया गया है, लेकिन एक्सपायरी दवाइयां बरामद की गई है."- पंकज कुमार, ड्रग्स इंस्पेक्टर

"27 तारीख को हम लोग पहुंचे थे. उस समय दुकान बंद थी और तबीयत खराब होने की बात कही गई थी. जिसके बाद आज हम लोग पहुंचे हैं और जांच कर रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी. जिससे कि यह पता चल सके कि 27 तारीख और आज के बीच में इन लोगों के द्वारा कुछ इधर-उधर तो नहीं किया गया है या दुकान से कुछ सामानों को हटाया नहीं गया है. इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है."- संजीव कुमार, ड्रग्स इंस्पेक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.